कोरोना:फतेहपुर में सोमवार को 13 नए पाज़िटिव..शहर के इन इलाकों में मिले संक्रमित.!
सोमवार को ज़िले में 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई..कोरोना का कुल आँकड़ा 1021 हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में लगातार कोरोना संक्रमित निकल रहें हैं।सोमवार को आई रिपोर्ट में 13 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई।शहर के ज़्यादातर इलाकों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। fatehpur corona virus news
सोमवार को आई रिपोर्ट में भी शहर के जयराम नगर, बाकरगंज, कृष्णा कालोनी हरिहरगंज, चन्द्र नगर पीरनपुर में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें-फतेहपुर:नलकूप में सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या..!
इसके अलावा ग्राम रेवाड़ी बुजुर्ग मलवां, कस्बा खजुहा, ग्राम देवगांव बहुआ, ग्राम मठियारा भिटौरा, ग्राम अजनई हथगाम में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-16472
कुल प्राप्त रिपोर्ट-15665
कुल कोरोना पाज़िटिव-1021
एक्टिव केस-193
अब तक डिस्चार्ज-734