
Bus accident satna:नहर में जा गिरी सवारियों से भरी बस, अब तक 12 छात्रों सहित 42 लोगों की मौत

On
मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहाँ सवारियों से भरी बस एक नहर में जा गिरी, जिसके चलते अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है, मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:मध्यप्रदेश के सीधी से सतना जा रही सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर मंगलवार दोपहर नहर में जा गिरी, नहर में गहराई अधिक होने के चलते अब तक 42 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं।सात लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है।बताया जा रहा है कि बस में कुल 54 लोग सवार थे।मरने वालों में 12 छात्र भी शामिल हैं।यह छात्र रेलवे की प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए सतना जा रहे थे। sidhi bus accident

दरअसल बस जिस नहर में गिरी है वह सीधे बाणसागर डैम से जुड़ी हुई है, इसलिए नहर में पानी भी तेज रफ़्तार के साथ बह रहा रहा है और पानी की मात्रा भी अधिक है।

SDRF की टीम और गोताखोरों की मदद से सात लोगों को बचा लिया गया है। टीम के मुताबिक़ बचाए गए लोगों की हालत काफी गम्भीर है और उन्हें रीवा के अस्पताल में भर्ती कराने के भेज दिया गया है।

Tags:
Related Posts
Latest News
20 Oct 2025 14:55:43
फतेहपुर में छोटी दिवाली की रात एमजी कॉलेज परिसर में लगी आग से 65 दुकानें जलकर राख हो गईं. करोड़ों...