Mirzapur 2 Brahma Mishra: मिर्जापुर वेब सीरीज़ से चर्चित हुए इस एक्टर की मौत कई दिनों तक बाथरूम में सड़ती रही लाश
चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीज़न में बतौर एक्टर काम चुके अभिनेता ब्रहा मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव बहुत ही बुरी हालत में उनके अपार्टमेंट के बाथरूम से पुलिस ने बरामद किया है. Mirzapur actor brahma mishra death news

Mirzapur Actor Lalit Bramha Mishra Death News: सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर में ललित के रोल में दिखे एक्टर ब्रह्मा मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. गुरुवार को एक्टर का शव उनके अपार्टमेंट के बाथरूम से पुलिस ने बरामद किया है. शव बुरी तरह से सड़ चुका था. अपार्टमेंट से बदबू आने की सूचना पर पुलिस गुरुवार को पहुँचीं थी. Actor Brahma Mishra Death
रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल के ब्रह्मा मिश्रा के शव को उनके वर्सोवा स्थित घर के बाथरूम में डिकम्पोजड हालत में पाया गया. वर्सोवा पुलिस के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती हैं कि ललित जब बाथरूम में थे तब उन्हें हार्ट अटैक आया और उससे उनकी मौत हो गई. हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है.Mirzapur Actor Brahma Mishra Death
एक्टर ब्रह्मा मिश्रा पिछले चार सालों से अपने किराए के अपार्टमेंट में अकेले रह रहे थे. पुलिस का कहना है कि उन्हें वर्सोवा इनलाखस सोसाइटी से अजीब बदबू की शिकायत वाला कॉल आया था. जब वह ब्रह्मा के फ्लैट पर पहुंचे तो वो अंदर से बंद था. इसके बाद पुलिस ने चाबी बनाने वाले को बुलाया और डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट का दरवाजा खोला गया. फ्लैट के अंदर जाने के बाद पुलिस को समझ आया कि बदबू बाथरूम से आ रही है. जब पुलिस बाथरूम में गई तो उन्हें ब्रह्मा का शव डिकम्पोजड हालत में मिला. उनका शव सेमिन्यूड हालत में भी था. Mirzapur 2 Lalit
ब्रह्मा मिश्रा ने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान मिर्जापुर 2 के साइड रोल ललित से मिली. सीरीज में उनका काम देखने के बाद शायद ही कोई होगा, जिसने उन्हें नोटिस नहीं किया था. यही नहीं, उन्होंने ललित के किरदार को अपने करियर का बेस्ट और हिट किरदार भी बताया था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि ये उनकी लाइफ का सबसे अच्छा रोल था. Mirzapur 2