भैया दूज का शुभ मुहूर्त जान लीजिए.!
On
दीवाली के तीसरे दिन भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है इसे यम द्वतीया के नाम से भी जाना जाता है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:भैया दूज का त्योहार सोमवार को मनाया जा रहा है।इस दिन बहनें व्रत, पूजा और कथा आदि करके भाई की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करते हुए माथे पर तिलक लगाती हैं।इसके बदले भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए तोहफा देता है।Bhaiya dooj shubh muhurat

मान्यता है कि भाई दूज के दिन पूजा करने के साथ ही व्रत कथा भी जरूर सुननी और पढ़नी चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।यदि बहन विवाहित है तो भाई को बहन के घर(ससुराल) जाकर टीका लगवाना चाहिए और बहन के साथ ही भोजन करना चाहिए।साथ ही ऐसी मान्यता है कि भाई बहन को यमुना में स्नान भी करना चाहिए।
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Jan 2026 00:47:35
फतेहपुर में 28 दिन की बच्ची खुशी कुपोषण और निमोनिया के कारण बुजुर्ग जैसी दिखने लगी थी. ससुराल और मायके...
