बरेली:विधायक राजेश मिश्र 'पप्पू भरतौल' ने श्मशान में ज़मीन के अंदर मटके में बन्द मिली लावारिस बच्ची को अपनाया..नाम सीता रखा.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 14 Oct 2019 04:22 PM
- Updated 20 Mar 2023 03:08 AM
बरेली से विधायक राजेश मिश्र उर्फ़ पप्पू भरतौल एक बार फ़िर सुर्खियों में है।मामला है एक लावारिस पड़ी नवजात बच्ची को अपनाने का..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
बरेली:जिले की बिथरी चैनपुर सीट से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल एक बार फ़िर सुर्खियों में हैं।मामला एक नवजात लावारिस बच्ची को विधायक द्वारा अपनाने का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरेली शहर में दो दिन पहले श्मशान में खुदाई के दौरान मटके में एक नवजात बच्ची दबी मिली थी।इस बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अब बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल ने बच्ची के पालन-पोषण की जिम्मेदारी ली है।विधायक पप्पू भरतौल ने बच्ची का नाम सीता रखा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कुछ लोग अपने परिवार में मृत बच्चे को दफनाने के लिए शहर के श्मशान में लेकर पहुंचे थे।ये लोग मृत बच्चे को दफनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे, इसी दौरान जमीन से एक मटका निकला। जब मटके को खोलकर देखा गया, तो उसमें जीवित बच्ची नजर आई। आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि किसने जिंदा बच्ची को मटके में रखकर जमीन में दफन कर दिया था।
ये भी पढ़े-साक्षी के पति अजितेश की लोगों ने की जमकर पिटाई..!
विधायक राजेश मिश्रा को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वह तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे।इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि वह इस बच्ची की परवरिश की जिम्मेदारी लेते हैं।
विधायक राजेश मिश्र ने नवजात बच्ची का नाम सीता रखा है।सीता नाम रखने के पीछे विधायक ने बताया कि-'ये अद्भुत बच्ची है, ये दूसरी सीता है।जिस तरह राजा जनक को एक घड़े में मां सीता मिली थीं।उसी तरह हमें भी ये बच्ची एक घड़े में मिली है। मैं इस बच्ची का पालन-पोषण करूंगा, उसे खूब पढ़ाऊंगा।'
ये भी पढ़े-भाजपा विधायक की बेटी ने भागकर रचाई शादी..मिल रही जान से मारने की धमकियां.!
बता दें, इससे पहले विधायक राजेश मिश्रा(Rajesh mishra) उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उनकी बेटी साक्षी मिश्रा ने एक दलित समुदाय के लड़के के साथ शादी कर ली थी।साक्षी ने शादी करने के बाद एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने खुद को और अपने पति अजितेश को अपने पिता और बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल से जान का खतरा बताया था।हालांकि उस वक्त यह मामला खूब मीडिया की सुर्खियां बना था।जिसके बाद विधायक ने ख़ुद मीडिया के सामने आकर यह कहा था कि उनकी बेटी द्वारा जो आरोप उनपर लगाए जा रहे हैं वो बेबुनियाद हैं।उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी बेटी बालिग़ है और उसे अपने निर्णय लेने की स्वंत्रता है।