Bappi Lahari Death News:संगीतकार औऱ गायक बप्पी लहरी का निधन कैसा रहा है संगीत से राजनीति तक का सफ़र
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Feb 2022 10:55 AM
- Updated 03 Nov 2023 02:58 AM
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर औऱ कम्पोज़र बप्पी लहरी का बुधवार तड़के 69 साल की उम्र में निधन हो गया.आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से... Bappi Lahari Death News Bappi Lahari Biography
Bappi Lahari Biography In Hindi:बॉलीवुड के लीजेंडरी संगीतकार औऱ गायक बप्पी लहरी का बुधवार तड़के मुंबई के एक अस्पताल में 69 साल की उम्र में निधन हो गया.उनके निधन पर बॉलीवुड गमगीन हो गया है.अपनी बेहतरीन गायकी औऱ म्यूसिक कम्पोज़ के लिए प्रसिद्ध बप्पी लहरी ने 500 से ज़्यादा फिल्मों में 5000 से ज़्यादा गानों में संगीत औऱ गायकी की थी. Bappi Lahari Death News
संगीत से राजनीति तक का सफ़र..
बप्पी लहिरी ने महज 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.मुंबई आने के बाद उन्हें पहला ब्रेक बंगाली फिल्म 'दादू' 1972 में मिल गया था. इसके बाद उन्होंने 1973 में फिल्म 'शिकारी' के लिए म्यूजिक कंपोज किया था.यही नहीं 1980 और 90 के दशक में उन्होंने कई जबरदस्त साउंड ट्रैक्स बनाए, इसमें 'वारदात', 'डिस्को डांसर', 'नमक हलाल', 'डांस डांस', 'कमांडो', 'गैंग लीडर', 'शराबी' जैसी फिल्में शामिल रहीं। वहीं साल 2020 में फिल्म 'बागी 3' में उनका आखिरी बॉलीवुड गाना 'बंकस' था.
बप्पी लहरी ने मई 2014 में राजनीति में भी आने की कोशिश की थी. वह 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे. तब लहरी ने कहा था कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर है.
2004 में लहरी ने कांग्रेस के लिए भी कैंपेन किया था. लहरी ने बीजेपी में शामिल होते हुए कहा था कि 10 साल पहले कांग्रेस की लहर थी. तब बीजेपी की कमान राजनाथ सिंह के पास थी. राजनाथ सिंह ने कहा था कि बप्पी लहरी अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल में पार्टी को मज़बूत करेंगे.
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बप्पी लहरी को हुगली ज़िले के श्रीरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह चुनाव हार गए थे.
सोने के आभूषण के शौकीन थे..
बप्पी लहरी सोने के शौकीन थे.वह भारी मात्रा में सोने की चैन, ब्रेसलेट, घड़ी आदि हर वक्त पहने रहते थे. वह इतना सोना क्यों पहनते थे.इस बारे के उन्होंने खुद बताया था.बप्पी दा ने एक इंटरव्यू में अपने इस राज से पर्दा उठाया था. उन्होंने बताया था कि एक हॉलीवुड आर्टिस्ट की वजह से उन्होंने सोना पहनना शुरू किया था. बप्पी लहरी ने कहा था, 'मैं हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली को काफी पसंद करता था. मैंने देखा था कि वह हमेशा एक सोने की चेन गले में पहना करते थे. मुझे उनका वो अंदाज काफी पसंद आया था.
एल्विस प्रेस्ली को ही देखकर बप्पी ने निर्णय किया था कि वह और ज्यादा सफल बनकर रहेंगे. साथ ही बप्पी सोने को अपने लिए लकी भी मानते थे. उनका उतना सोना पहनना चाहते थे, जितना वह इंडस्ट्री में सफल हो पाएंगे.