Arif Meet Saras Kanpur Zoo : कानपुर में 28 दिन बाद आरिफ को देख खुशी से उछल पड़ा सारस
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 11 Apr 2023 06:38 PM
- Updated 23 Nov 2023 12:22 PM
इंसान और पक्षी का ऐसा प्यार शायद ही आपने कभी देखा और सुना होगा,कानपुर के चिड़ियाघर में 28 दिन के क्वारेंटीन पीरियड से सारस के बाहर आने के बाद आखिर आरिफ को अपने प्यारे दोस्त से मिलने दिया गया ,हालांकि यह मुलाकात कुछ देर के लिए हुई, बाड़े में बंद सारस आरिफ को देखते ही खुशी से झूम उठा और पास जाने के लिए इतनी बेचैनी व फड़फड़ाने लगा, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हाइलाइट्स
प्यारे दोस्त सारस से मिलने पहुंचा आरिफ़ कानपुर ज़ू
आरिफ़ को सामने पाकर खुशी से उछल पड़ा सारस
सारस और आरिफ़ की दोस्ती को देख हर कोई हैरान
Arif Meet Saras Kanpur Zoo : आरिफ और सारस की यारी को सबने देखा और सुना होगा, इतना ही नहीं आरिफ और सारस की दोस्ती को खुद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी देखने गए थे, सारस पिछले 28 दिन से कानपुर चिड़ियाघर में क्वारेंटीन है आज उसका क्वारेंटीन पीरियड खत्म हुआ जिसके बाद आरिफ सारस से मिलने ज़ू पहुंचा, तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सारस आरिफ के पास जाने के लिए कितना बेचैन है वहीं आरिफ के पुकारने पर वह उड़ने की कोशिश करने लगा,दोनों की दोस्ती को देख सपा विधायक अमिताभ बाजपेई व हर कोई हैरान और भावुक हो उठा.
आरिफ़ को खेतों में घायल अवस्था में मिला था सारस
गौरतलब है कि अमेठी के आरिफ़ को सारस खेतों में घायल अवस्था में मिला था, जहां आरिफ ने घायल सारस का उपचार किया और उसे अपने साथ रख लिया देखते ही देखते सारस और आरिफ में गहरी दोस्ती हो गयी आरिफ की एक आवाज को सारस यूं ही समझ जाता था, बीते दिनों वन विभाग द्वारा सारस को कानपुर ज़ू लाया गया था.
जिसके बाद से आरिफ़ ने सारस से मिलने के कई प्रयास किये लेकिन सफलता नही मिली थी आज सारस के क्वारेंटीन का समय पूरा होते ही आखिरकार सारस और आरिफ की मुलाकात हो गयी जिसकी चर्चा हर कोई करते हुए देखा गया, सारस और आरिफ की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है, हालांकि यह मुलाकात कुछ ही देर के लिए हुई थी लेकिन इस भावुक मुलाकात को देख हर कोई इस दोस्ती की मिसाल दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Nikay Election Nomination : 17 से 24 अप्रैल को कानपुर में होंगे नामांकन
ये भी पढ़ें- Fatehpur Bindki News : फतेहपुर में शॉर्ट सर्किट से जले गेंहू के 60 बीघे खेत
ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2023 : आखिर क्यों मनाई जाती है अक्षय तृतीया क्या कहता है भविष्य पुराण ?