Aligarh Gas Hadasa: मीट फैक्ट्री में अचानक बेहोश होने लगे लोग एक ने दम तोड़ा आधा सैकड़ा से अधिक गम्भीर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Sep 2022 12:48 PM
- Updated 18 May 2023 08:32 AM
यूपी के अलीगढ़ में एक मीट फैक्ट्री ( aligarh meat factory ) में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया जब फैक्ट्री के भीतर गैस रिसाव होने से वहां काम करने वाले लोगो की हालत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते आधा सैकड़ा स्व अधिक कामगार बेहोश हो गए, एक महिला की मौत हो गई है, कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. Aligarh gas kand
Aligarh News : अलीगढ़ की एक मीट फैक्ट्री में गुरुवार सुबह हड़कम्प मच गया, एक के बाद एक फैक्ट्री में काम करने वाले कामगार बेहोश होने लगे. बताया जा रहा है कि फ़ैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने के चलते हादसा हुआ है. Aligarh Meat Factory Hadasa
मिल रही शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है, फैक्ट्री में काम करने वाले 50 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए हैं. जिनमें की कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. एक महिला की मौत हो गई है.
हादसे की सूचना पर पुलिस, पीएसी की टीम मौके पर पहुँच राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. घटनास्थल पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है.डीएम ने बताया कि एक मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना मिली है.जिसके चलते कुछ लोगों को सांस लेने में समस्या के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.सभी की हालत स्थिर है.लगभग 50 लोगों को यहां लाया गया है. Aligarh Meat Factory Gas News
मीट फैक्ट्री संचालक पर इस मामले में गंभीर आरोप लग रहें हैं. बताया जा रहा है कि संचालक ने जहरीली गैस रिसाव मामले को पहले दबाने की कोशिश की. कर्मचारियों से इस मामले में चुप रहने को कहा.लेकिन, जैसे ही इस घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर चलने शुरू हुए तो घटना की जानकारी प्रशासन को मिली.आनन-फानन में प्रशासन की टीम मीट फैक्ट्री तक पहुंची. पूरी घटना का जायजा लिया गया. पुलिस की टीम ने मीट फैक्ट्री से बीमार कर्मचारियों को अस्पताल भेजना शुरू किया.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Latest Crime News : फतेहपुर में बदमाशों ने ईंट से कूचकर महिला ग्राम पंचायत सदस्य को किया मरणासन्न
ये भी पढ़ें- UP ATS News : यूपी के 26 जिलों में एटीएस की छापेमारी से हड़कंप कई मौलवी गिरफ्तार