
Aligarh Gas Hadasa: मीट फैक्ट्री में अचानक बेहोश होने लगे लोग एक ने दम तोड़ा आधा सैकड़ा से अधिक गम्भीर
On
यूपी के अलीगढ़ में एक मीट फैक्ट्री ( aligarh meat factory ) में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया जब फैक्ट्री के भीतर गैस रिसाव होने से वहां काम करने वाले लोगो की हालत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते आधा सैकड़ा स्व अधिक कामगार बेहोश हो गए, एक महिला की मौत हो गई है, कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. Aligarh gas kand
Aligarh News : अलीगढ़ की एक मीट फैक्ट्री में गुरुवार सुबह हड़कम्प मच गया, एक के बाद एक फैक्ट्री में काम करने वाले कामगार बेहोश होने लगे. बताया जा रहा है कि फ़ैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने के चलते हादसा हुआ है. Aligarh Meat Factory Hadasa

हादसे की सूचना पर पुलिस, पीएसी की टीम मौके पर पहुँच राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. घटनास्थल पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है.डीएम ने बताया कि एक मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना मिली है.जिसके चलते कुछ लोगों को सांस लेने में समस्या के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.सभी की हालत स्थिर है.लगभग 50 लोगों को यहां लाया गया है. Aligarh Meat Factory Gas News

Tags:
Latest News
02 Jan 2026 22:52:13
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है. बहुआ ब्लॉक के करसवा गांव में...
