×
विज्ञापन

Aap Mp Raghav Chaddhha : मानसून सत्र के दौरान आप राज्यसभा सांसद राघव चड्डा के साथ हुई अजीब घटना,बीजेपी ने ऐसे ली चुटकी

विज्ञापन

मानसून सत्र में पहुंचे आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ कुछ ऐसा हुआ,जिसपर बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर तंज कसा है.दरअसल मानूसन सत्र से बाहर निकल रहे आप सांसद राघव चड्ढा को पीछे से एक कौए ने चोंच मार दी.जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है.

हाइलाइट्स

मानसून सत्र से बाहर आ रहे आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ हुई अजीब घटना

आप सांसद को कौए ने मारी चोंच,तस्वीर हुई वायरल
बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कसा तंज,आ रहे कई तरह के रियेक्शन

crow beaked AAP Rajya Sabha MP : आधुनिकता के इस दौर में नेता और अभिनेता से लेकर सभी लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. यही नहीं सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है.जिसके माध्यम से यह लोग एक दूसरे पर तंज भी कसा करते हैं.कई बार कुछ ऐसी घटनाएं भी हो जाती हैं जिन्हें मुद्दा बनाकर भी यह लोग एक दूसरे की टांग खींचते हुए दिखाई देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ आप राज्यसभा सांसद के साथ. चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्या हुआ जिसपर इतने रियेक्शन आ रहे हैं..

विज्ञापन
विज्ञापन

आप राज्य सभा सांसद के साथ हुई अजीब घटना

बुधवार को मानसून सत्र से बाहर निकल रहे आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ अजीब घटना हो गयी.जिसकी तस्वीर वायरल हुई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि सांसद बाहर निकल रहे हैं और पीछे से एक कौआ उनपर अटैक कर देता है. जिसपर वह बचते भी नजर आए हैं.फिलहाल तस्वीर वायरल होने के बाद बीजेपी ने इस मामले में निशाना साधा है.

बीजेपी ने ट्विटर हैंडल पर ये लिखा

दरअसल बीजेपी दिल्ली द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्विटर पर एक फोटो शेयर की गई है. जिसमे लिखा गया है कि, "झूठ बोले कौवा काटे सुना था लेकिन आज देख भी लिया" इस फोटो में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी से सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के मंगेतर राघव चड्ढा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि, जब वे संसद भवन से बाहर निकल रहे थे, कि तभी उनके सर के ऊपर एक कौवा चोंच मारता हुआ भाग निकला. उसी दौरान इस फ़ोटो क्लिक किया गया था. 

मणिपुर मामले को लेकर सत्तापक्ष-विपक्ष में बहस जारी,आप सांसद का पलटवार

हालांकि इस ट्वीट के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी के बयान पर पलटवार किया है.उन्होंने लिखा कि रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा.आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया यानी उन्होंने कौए की तुलना बीजेपी से कर दी है.

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना का वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में इसका विरोध जारी है.तो वहीं संसद भवन में भी सत्र के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इसे मुद्दा बनाया गया.विपक्ष india पीएम से संसद में बयान देने की मांग पर अड़ा हुआ है.जिसपर सदन में भी हंगामा मचा हुआ है. लगातार पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं.ऐसे में इस ट्वीट के जरिये भी विपक्ष को घेरने का काम किया गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas : सेना के जवानों की आहुति और उनके परिवारों का त्याग,करगिल युद्ध का ऐसा था इतिहास

ये भी पढ़ें- Mysterious Garhmukteshwar Temple : गंगा किनारे स्थित इस रहस्यमयी प्राचीन गढ़मुक्तेश्वर मंदिर का जाने पौराणिक महत्व,क्या है मन्दिर की सीढ़ियों का रहस्य

ये भी पढ़ें- Hindon Noida Flood : बारिश के चलते हिंडन नदी उफान पर,नोएडा के इको टेक क्षेत्र में 500 से ज्यादा वाहनों का ऐसा हाल,देखें वीडियो


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।