
Cyrus Mistry Death News: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस पालोनजी मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन,कार में सवार थे चार लोग
On
टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन साइरस पालोनाजी मिस्त्री (cyrus pallonji mistry) का सड़क हादसे में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार साइरस मिस्त्री मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर पालघर से लगे हुए कासा के पास उसकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसे में उद्योगपति साइरस मिस्त्री सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई (Tata Group of sons Former Chairman Cyrus Mistry Died In Road Accident News In Hindi)
Tata Group Former Chairman Cyrus Mistry Death News: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस पालोनाजी मिस्त्री (cyrus pallonji mistry) का सड़क हादसे में निधन हो गया. जनाकारी के अनुसार सायरस अपनी कार से जा रहे थे. मुम्बई अहमदाबाद हाईवे पर पालघर से लगे हुए कासा के पास उनकी मर्सिडीज डिवाइडर से टकरा गई. हादसा में घायल मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे जिनमे से सायरस मिस्त्री सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है

Tags:
Latest News
27 Oct 2025 00:16:40
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 5 वर्षीय मासूम जैन छत पर खेलते समय नीचे गिर गया और बगल के...
