
Rakesh Tikait News:किसान नेता राकेश टिकैत का हो गया मुंह काला जानें वज़ह
On
किसान नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकने का मामला सामने आया है.यह घटना कर्नाटक में एक प्रेस वार्ता के दौरान हुई है.पढ़ें पूरी खबर.. Rakesh Tikait Latest News
Rakesh Tikait News:किसान राकेश टिकैत के ऊपर कर्नाटक में प्रेस वार्ता के दौरान स्याही फेंक दी गई, जिसके चलते उनका पूरा चेहरा काला हो गया.

बताया जा रहा है कि ये स्याही स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने टिकैत से पूछा कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है.इसपर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है.बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और टिकैत पर स्याही फेंक दी.
Tags:
Latest News
31 Jan 2026 10:29:47
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के आकूपुर अजगांव गांव में मामूली बात ने हिंसक रूप ले लिया. साइकिल का पंचर...
