
CTET 2020:आ गया पूरा कार्यक्रम..इस दिन होगी परीक्षा..!
सीटेट 2020 का पूरा शेड्यूल आ गया है।जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म और कब होगी परीक्षा...युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:सीटेट(CTET ) की 2020 में होने वाली परीक्षा का पूरा शेड्यूल आ गया है। सीटेट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह बेहतरीन मौका है। (ctet 2020)

उम्मीदवार 24 जनवरी से 24 फरवरी तक CTET 2020 के आवेदन फॉर्म को भर सकेंगे।ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2020 (दोपहर 3:30 बजे) होगी।
सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को टीईटी पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जिसका उपयोग करके उम्मीदवार देश भर के स्कूलों में शिक्षक के रूप में आवेदन कर सकते हैं।सीटीईटी प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट सात साल की अवधि के लिए वेलिड है।

CTET की परीक्षा कक्षा I से VIII के स्कूल शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता का परीक्षण करने के लिए किया जाता है।जो उम्मीदवार कक्षा I से V को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I लेना होगा, जबकि जो लोग छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार दोनों पत्रों के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
