
CTET 2020:आ गया पूरा कार्यक्रम..इस दिन होगी परीक्षा..!

On
सीटेट 2020 का पूरा शेड्यूल आ गया है।जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म और कब होगी परीक्षा...युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:सीटेट(CTET ) की 2020 में होने वाली परीक्षा का पूरा शेड्यूल आ गया है। सीटेट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह बेहतरीन मौका है। (ctet 2020)

उम्मीदवार 24 जनवरी से 24 फरवरी तक CTET 2020 के आवेदन फॉर्म को भर सकेंगे।ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2020 (दोपहर 3:30 बजे) होगी।

CTET की परीक्षा कक्षा I से VIII के स्कूल शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता का परीक्षण करने के लिए किया जाता है।जो उम्मीदवार कक्षा I से V को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I लेना होगा, जबकि जो लोग छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार दोनों पत्रों के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

Tags:
Latest News
18 Oct 2025 02:16:48
18 अक्टूबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है तो कुछ को आज सतर्क...