CTET Exam:परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा स्वस्थ होने का घोषणा पत्र

सीटेट की परीक्षा (ctet exam) 31 जनवरी 2021 को होनी है,परीक्षा के दौरान कोविड के नियमों का पालन करना होगा.परीक्षा को लेकर कुछ ख़ास नियम बनाए गए हैं.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
CTET Exam:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा पूरे देश में सीटेट की परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी को किया जा रहा है।इस परीक्षा में कई लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।ctet exam 2021

लाना होगा स्वस्थ होने का प्रमाणपत्र..
रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा केंद्रों में पहुँचने वाले परीक्षार्थियों को अपने साथ अपने स्वस्थ होने का घोषणा पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा।इस घोषणा पत्र में यह होगा कि उन्हें सर्दी, जुकाम, खाँसी आदि की समस्या नहीं है।परीक्षा केंद्र में यह घोषणा पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
बता दें कि कोविड घोषणा पत्र एडमिट कार्ड के साथ ही अभ्यर्थियों को मिला है।इस घोषणा पत्र में स्वयं से अपनी जानकारी भरनी है।और इसे एडमिट कार्ड के साथ अपने साथ ही रखना है।परीक्षा केंद्रों में घोषणा पत्र मांगे जाने पर उसे दिखाना है।बहुत से अभ्यर्थियों के मन में ये सवाल है कि कोविड घोषणा पत्र को कंही भरकर जमा करना है लेक़िन ऐसा नहीं है उसे अपने पास ही परीक्षा केंद्र में रखना है।Ctet covid self deceleration form