CTET 2021:परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के अलावा ये चीजें भी अनिवार्य रूप से ले जानी हैं

सीटेट(Ctet)की परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित हो रही है, कोविड के चलते इस बार की परीक्षा में अभ्यर्थियों को अपने साथ क्या क्या लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा.जान लें युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..
लखनऊ:कोविड के चलते पिछले साल राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटेट)का आयोजन नहीं हो सका था।अब यह परीक्षा इस साल 31 जनवरी को आयोजित की जा रही है।लेक़िन इस बार की परीक्षा कोविड के चलते पिछले परीक्षा नियमों से थोड़ी अलग है।क्योंकि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी को कोविड के नियमों का पालन करते हुए ही परीक्षा देनी होगी।परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं।CTET 2021

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को कोविड के नियमों का पालन करना होगा।जैसे उसे अपने साथ प्रवेश पत्र(admit card) के साथ साथ पारदर्शी शीशी में भरा हुआ सेनेटाइजर,फेस कवर मास्क, हैंड ग्लव्स, पारदर्शी पानी की बोतल औऱ इस बात का एक घोषणा पत्र की उन्हें परीक्षा देने के वक्त तक सर्दी, जुकाम, बुख़ार, सांस लेने की समस्या आदि नहीं है।इस घोषणा पत्र को अपने साथ ही रहना होगा औऱ परीक्षा केंद्र पर मांगे जाने पर दिखाना होगा।CTET