Holi Colour Remove Tips In Hindi: होली में जिद्दी रंगों को छुड़ाने में आ रही परेशानी ! जान लें आसान तरीका और अपनाएं ये टिप्स

Holi Colour Remove Tips In Hindi

होली पर्व (Holi Festival) खुशियों का त्यौहार है जब तक एक दूसरे को रंग (Colour) लगा न लें मन नहीं भरता. यह तो होली खेलने (Play holi) की बात हो गई, फिर जब रंगों को छुटाने (Remove Colours Tips) की बात आती है तो इन जिद्दी रंगों (Stubborn Colours) को हटाने में बड़ी परेशानी होती है. कई-कई दिन रंग हटते नहीं है. अक्सर लोग होली खेलने के बाद चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं नतीजा स्किन एलर्जिक हो सकती है जलन हो सकती है, इसलिए ऐसा करने से बचें. इन घरेलू टिप्स (Home Remedies) के जरिये चेहरे (Face) पर लगे पक्के व जिद्दी रंगों को आसानी से हटा सकते है.

Holi Colour Remove Tips In Hindi: होली में जिद्दी रंगों को छुड़ाने में आ रही परेशानी ! जान लें आसान तरीका और अपनाएं ये टिप्स
जिद्दी रंग कैसे हटाएं, image credit original source

चेहरे पर जिद्दी रंग कर रहे परेशान, ऐसे हटाएं

चेहरे पर जिद्दी रंग (Stubborn Colours) बड़े परेशान करते हैं यह तो सभी जानते हैं, कुछ ऐसे सरल तरीके और आसान टिप्स बताए गए हैं जिससे इन पक्के रंगों से जल्द ही छुटकारा (Relief) पा सकते हैं. रंगों के पर्व होली में हर कोई मिलजुल कर होली मनाता है एक दूसरे को अबीर-गुलाल, प्राकृतिक रंग, पक्के रंग लगाकर खुशियां मनाते हैं. कोशिश करें हर्बल रंगों का प्रयोग (Used Herbal Colours) करें. यदि आप पक्के रंग (Stubborn Colour) से होली खेलते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.

जब बात रंग छुड़ाने (Remove Colours) की आती है तब लोगों को बहुत ही दिक्कतो का सामना करना पड़ता है यही नहीं गलत तरीके से छुड़ाने से स्किन में रैशेज, जलन और त्वचा खुरदरी पड़ सकती है. ऐसे में स्किन को स्वस्थ और इन जिद्दी रंगों को छुड़ाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे (Home remedies) और यह आसान टिप्स भी है जिन्हें फॉलो करते ही इन जिद्दी रंगों से छुटकारा मिल जाएगा.

remove_stubborn_colours_know_the_easy_way
पक्के रंग हटाने का तरीका, image credit original source

रंग से पहले नारियल तेल और मॉइस्चराइजर क्रीम लगाएं 

यदि आप होली खेलने जा रहे हैं तो होली खेलने से पहले अपने शरीर में चेहरे पर नारियल तेल या कोई मॉइस्चराइजर क्रीम लगाकर निकले. इससे आपके चेहरे पर नमी बनी रहेगी और रंगों का असर कुछ हद तक कम रहेगा. जिससे बाद में रंग को छुड़ाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

चावल-बेसन और शहद का मिश्रण

इसके साथ ही रंग हटाने के लिए बेसन, चावल और शहद का मिश्रण बना ले और उसे धीरे-धीरे चेहरे पर स्क्रब करते रहे इससे आपके चेहरे पर लगा जिद्दी रंग धीरे-धीरे कम होने लगेगा. कुछ देर बाद आप हल्के साबुन से चेहरे को धो सकते हैं. बेसन यानी उबटन तो एक रंग उतारने का नुस्खा है ही इसके साथ ही दूध और गुलाब जेल का मिश्रण भी रंग उतारने में बेहद मददगार है.

Read More: Dehydration or Diarrhea: घरेलू उपायों से पाएं समस्या का समाधान, जाने कब करें डॉक्टर से संपर्क

दही भी बेहतर उपाय

दही (Curd) एक बेहतर उपाय आपके जिद्दी रंग उतारने के लिए साबित हो सकता है बस शर्त यह ध्यान रखें कि अपने स्किन को ज्यादा देर तक न रगड़ें हल्के हाथों से मसाज करें उसे हल्के हाथों से स्क्रब करते रहे जिससे रंगों का असर कम होता जाएगा.

Read More: Healthy Hair Tips: गर्मियों में बालों की करें ऐसे देखभाल ! स्वस्थ बाल बनाए रखने के लिए लगाएं बालों में तेल

ज्यादा देर तक रगड़ने से त्वचा खुरदरी और उस पर जलन भी पैदा हो सकती है. इसलिए ऐसा करने से बचे. यह भी ध्यान रखें चेहरे पर रंग लगा है तो ज्यादा गर्म पानी का प्रयोग ना करें उसे हल्के ठंडे पानी से ही धोने का प्रयास करें.

Read More: Tips To Manage Sugar Level : मधुमेह रोगियों को नुकसान पहुंचा सकती है ये गर्मी ! ऐसे करें कंट्रोल और बचाव

एलोवेरा जेल का प्रयोग बेसन में दूध या दही मिलाएं

एलोवेरा जेल को स्किन में लगाएं त्वचा हाइड्रेट रखने में मदद करता है. फिर इसे गुनगुने पानी से साफ कर सकते हैं. रंग हटाने के लिए यह भी एक ट्रिक है. गुलाब जेल और ग्लिसरीन एक साथ मिलाकर लगाएं जिससे जल्द ही रंग उतर जाएगा.

होली खेलने के बाद नहाने से पहले बेसन में दूध या दही, जैतून का तेल और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और अपनी त्वचा पर लगाएं पांच से दस मिनट बाद तक छोड़ दे और कुछ देर बाद हल्के हाथों से स्क्रब कर धो लें इससे भी कलर उतरता है. नींबू भी कलर को कम करने में सहायक होता है. जैतून का तेल भी नाखूनों के रंग उतारने में सहायक होता है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us