Health Benefits Of Guava: अमरूद और इसकी पत्तियों के सेवन के अनेक लाभ, जानिए Amrood के क्या हैं फायदे
कुछ फल ऐसे होते हैं जिनका सेवन करने से बड़ी से बड़ी बीमारियों पर निजात पाई जा सकती है. अमरूद एक ऐसा ही फल है जो पेट को दुरस्त रखता है, साथ ही इसकी पत्तियां मानव शरीर के लिए कितनी असरदार साबित हो सकती हैं, यह बड़ी बात है. यह समझ लें अमरूद और इसकी पत्तियां केंसर तक की बीमारी को मात दे सकती है. अमरूद में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं.
हाईलाइट्स
- अमरूद फल और इसकी पत्तियों के सेवन के कई लाभकारी फायदे
- कैंसर जैसी बीमारी से मिल सकती है निजात, बड़े लाभकारी गुण है समाहित
- पेट को रखता है दुरुस्त, इसकी पत्तियों की चाय भी बेहद फायदेमंद
There are many beneficial properties in guava : अमरूद एक ऐसा फल है, जिसमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, इसके साथ ही इसकी पत्तियों के भी अनेक लाभ हैं. अमरूद का सेवन करने से शरीर में पनपने वाले कई गम्भीर रोग नष्ट हो सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि अमरूद और इसकी पत्तियों के सेवन के क्या फायदे हैं.
अमरूद के सेवन के अनेक लाभ (Amrood khane ke fayde Hindi)
अमरूद फल खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है. उतना ही शरीर को स्वस्थ भी रखता है. इसके साथ ही इस फल में इतने ज्यादा पोषक तत्व मौजूद है, की क्या कहने, अमरूद और इसकी पत्ती दोनों ही पेट के रोगों के लिए रामबाण है. अमरूद में विटामिन सी, एंटी ऑक्सीडेंट, पोटैशियम और फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद है.
डायबिटीज रहेगी नियंत्रित, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम
अमरूद के सेवन से शरीर में इंसुलिन की क्षमता को बढ़ावा मिलता है. जिससे शरीर का ब्लड शुगर लेवल नियन्त्रित रहता है. अमरूद की पत्तियों से बनी हर्बल चाय डायबिटीज को कम करने में सहायक हो सकती है. अमरूद में फाइबर और पोटैशियम प्रचुर मात्रा में है. यह हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के साथ-साथ बैड कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखता है, जिससे आपको हार्ट अटैक या स्ट्रोक आने का खतरा कम रहता है.
अमरूद के सेवन से पीरियड्स में राहत (Amrood ke fayde)
महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के पेट में जो दर्द उठता है. इसमें दवाइयों का प्रयोग न करते हुए अमरूद खाएं बहुत अच्छा रहेगा. अमरूद में डायट्री फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में अमरूद का सेवन खाना पचाने के साथ-साथ गैस और कब्ज से निजात दिलाने में भी मददगार होता है. वहीं, अमरूद की पत्तियों में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल तत्व डायरिया से लड़ने में सहायक होती है.
कैंसर पैदा करने वाले सेल्स को नष्ट कर देता है (Amrood benifits for cancer)
अमरूद का सेवन कैंसर जैसी बीमारी से भी लड़ने में सहायक है. दरअसल अमरूद में मौजूद एंटी-कैंसर तत्व शरीर में कैंसर पैदा करने वाले सेल्स को नष्ट कर देते हैं. ऊपर से इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, अमरूद फ्री रेडिकल्स से लड़ने में भी मददगार है. जिससे आप कैंसर जैसी बीमारी से खुद का बचाव कर सकते हैं.