Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Hand shake Health: आप किस तरह से मिलाते हैं हाथ ! हाथ मिलाने के तरीकों से पता चलता है व्यक्ति का स्वास्थ्य कैसा है

Hand shake Health: आप किस तरह से मिलाते हैं हाथ ! हाथ मिलाने के तरीकों से पता चलता है व्यक्ति का स्वास्थ्य कैसा है
हाथ मिलाने से स्वास्थ्य का पता, image credit original source

Hand Shake

वैसे तो भारत देश में जब किसी से मिलते हैं, तो नमस्ते या फिर बड़ों के पांव छूते है लेकिन वेस्टर्न कंट्रीज में हाथ मिलाने (Hand Shake) का कल्चर है तो वहीं वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि, हाथ मिलाने से हमें कुछ संकेत मिलते है जिसमें सामने वाले व्यक्ति के हाथ को स्पर्श करने से उसके स्वास्थ्य का पता लगाया जा सकता है (Handshake Reveal) ये बात सुनने में जरा अजीब है लेकिन यही सच है.

हाथ मिलाने के तरीकों से पता चलता है स्वास्थ्य के संकेत

अब आप सोच रहे होंगे हाथ मिलाने (Hand Shake) से स्वास्थ्य का क्या लेना देना, लेकिन यह सच है कि हाथ मिलाने के तरीकों से स्वास्थ्य का पता लगाया (Hand Shake reveal) जा सकता है. पुराने जमाने में जैसे हाथ की नाड़ी पकड़कर स्वास्थ्य का पता लगाया जाता था वैसे ही कुछ इससे भी है. जब कोई व्यक्ति किसी से मिलता है सामने वाले को आभार व्यक्त करने और शुभकामनाएं देने पर अक्सर हाथ मिलाते है. हालांकि ये एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन वैज्ञानिकों की माने तो हाथ मिलाने भर से किसी के भी स्वास्थ्य का पता लगाया जा सकता है.

ये उसी तरह की पद्धति है जिसमे पहले के समय वैद्य किसी भी व्यक्ति की नाड़ी (नब्ज) पकड़कर उसका रोग बता दिया करते थे उसी तरह से हाथ मिलाने भर से आप डिप्रेसन, डिमेंशिया या दिल की बीमारी से जुड़े किसी भी खतरे को पल भर में पता कर सकते है. यही नही आगे के आर्टिकल में हम आपको ये भी बताने की कोशिश करेंगे कि हाथ मिलाने से और कौन से संकेत मिलते है.

handshake_signs_of_health_news
आप कैसे हाथ मिलाते हैं, Image credit original source

दिल से जुड़ी समस्याएं

लन्दन स्थित क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति हाथ मिलाने के दौरान अपने हाथों का मूवमेंट धीरे-धीरे करता है तो कुल मिलाकर इनफैक्ट वह व्यक्ति धीरे से हाथ मिलाता है तो इसका मतलब ये है आने वाले भविष्य में उसको हार्ट अटैक (Heart Attack) या स्ट्रोक आने के काफी चांस है वहीं ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन द्वारा ये रिसर्च करीब पांच हजार लोगों पर किया गया है जिसमे बताया गया है कि, जो लोग हाथ मिलाने के दौरान अपनी पकड़ को ढीला रखते है उनका हार्ट काफी वीक था.

तनाव के बारे में पता चलता है

खराब मूड और कमजोर हाथ मिलाने के मध्य सम्बंध को जांचने के लिए 45 साल से ज्यादा उम्र के इक्यावन हजार से ज्यादा लोगो पर रिसर्च की गई जिसके बाद नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के रिसर्चरों ने बताया कि, ढीला हाथ पकड़ने वाले लोग तनाव (Tension) से ग्रसित होते है ऐसे लोग हमेशा थके और खुद को शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करते हैं इसलिए ऐसे लोग हमेशा हाथ मिलाने के दौरान हाथ टाइट नही पकड़ते है.

Read More: Weight Loss Tips Natural In Hindi: वजन कम करने के 10 असरदार टिप्स जिनके प्रयोग से ऐसे पिघल जाएगा आपका फैट

डिमेंशिया और गठिया का मर्ज, अधिक पसीना

केमिस्ट 4 यू फॉर्मेसिस इयान बड ने भी बताया है कि, यदि किसी व्यक्ति की पकड़ बहुत ढीली है तो उससे उसका बॉडी पावर कम हो सकता है ऐसे में ये बीमारी कमजोर शरीर को अपना शिकार बहुत जल्द बनाने की कोशिश करती है. डॉक्टरों के मुताबिक यदि किसी भी व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा पसीना आता है तो इसे हाइपरहाइड्रोसिस कहते हैं इस तरह की बीमारी होने पर अक्सर हाथ की हथेली से ज्यादा पसीना निकलता है ये लक्षण भी डिप्रेशन, स्ट्रेस या फिर किसी बड़ी गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते है.

Read More: Kidney Failure Symptoms: पैरों की सूजन और सांस फूलना किडनी फेलियर का संकेत ! जानें शुरुआती लक्षण और बचाव

जान जाने का खतरा

1951 और 1976 के दौरान किये गए शोध के अनुसार शेक हैंड करने के दौरान जिन व्यक्तियों की पकड़ कमजोर होती है ऐसे लोगो की मृत्यु जल्दी हो सकती है कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनकी उम्र के एक पड़ाव में आने के बाद पकड़ कमजोर हो जाती है उन्हें दिल से सम्बंधित और कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से मौत का खतरा 20 प्रतिशत तक बढ़ जाता है.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा

Follow Us