Tunisha Sharma Death News : फ़ेमस टीवी एक्ट्रेस का शूटिंग सेट पर फाँसी पर लटकता मिला शव पुलिस जाँच में जुटी
Tunisha Sharma Death News शनिवार को फ़ेमस टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का मुंबई में शूटिंग सेट पर ही मेकअप रूम में फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया.इसे आत्महत्या माना जा रहा था.लेकिन पुलिस हत्या औऱ आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच करेगी.मौक़े पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

tunisha sharma death news : टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की अचानक मौत से हर कोई हैरान हो गया है.मुंबई में तुनिशा शर्मा का शव टीवी सीरियल के सेट पर फांसी पर लटकता मिला.कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है.
घटना के वक्त वे एक मेकअप रूम में थीं.सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और स्टाफ और साथियों से जानकारी ली जा रही है.तुनिशा शर्मा (20 साल) टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान-ए-काबुल और कटरीना कैफ की फिल्म फितूर के बाद चर्चा में आई थीं.वे इस समय एक्टर शिविन नारंग के साथ म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तुनिशा शर्मा मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल से इसकी जांच करेगी.मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.पुलिस उस दौरान सेट पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.
उल्लेखनीय है कि अली बाबा- दास्तान ए काबुल में मरियम का किरदार निभाने वालीं तुनिशा पहले भी कई सीरियल्स में नजर आ चुकी थीं. चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, इंटरनेट वाला लव और इस्क सुभानअल्लाह जैसे शो में दिखीं. तो इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं. कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी व नजर आईं. कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने उनके बचपन का रोल निभाया था.