Sushant Singh Rajput Doppelganger : ओह माय गॉड ! जब फैन्स ने देखा इस शख्स को आ गई सुशांत राजपूत की याद
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन फैंस के दिलों में आज भी वे ज़िन्दा हैं.इनदिनों हूबहू सुशांत की तरह दिखने वाले एक शख्स ने सभी को हैरान कर दिया है.उसके हर लुक्स को देख सुशांत की याद आ जाती है.सुशांत की तरह चेहरा, एक्सप्रेशन देख सुशांत के चाहने वाले लोग एक बार धोखा खा रहे है कि अरे ये तो सुशांत ही है.सुशांत के इस हमशक्ल का नाम डोनिम अयान है.

हाईलाइट्स
- सुशांत राजपूत की तरह दिखने वाला शख्स बना चर्चा का विषय
- हूबहू सुशांत की तरह दिखने वाले इस युवक को देख सभी हुए हैरान,आने लगे रियेक्शन
- अभिनेता सुशांत राजपूत 3 वर्ष पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं,फैंस के दिलो में आज भी वे जीवित
Sushant Singh Rajput Doppelganger : फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय के बल पर कम समय में बड़ा नाम कमा गए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच में नहीं है.तीन वर्ष पहले ही उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया था.
उनकी आज भी कोई भी फ़िल्म देख ले या कोई गाना सुन ले तो अपने आप उनकी याद आ जाती है.और आंख नम हो जाती है.टीवी सीरियल से शुरुआत करने वाले सुशांत बड़े पर्दे पर बहुत जल्दी फेमस हो गए थे. अचानक क्या हुआ, कैसे हुआ हर कोई आज भी उस घटना को लेकर हैरान है. इनदिनों कुछ लोग कह रहे हैं कि सुशांत वापस आ गया है.ऐसा क्यों कह रहे हैं आपको बताते हैं..
सुशांत राजपूत ने कम समय में ही बना ली फैंस के दिलो में जगह
यूजर्स कहने लगे आ गया हमारा सुशांत इतनी सिमिलरटी
जब इस शख्स को यूजर्स ने देखा तो हर कोई हैरान हो गया.यूजर्स ने कहा कि हमारा सुशांत वापस आ गया.तो कुछ कह रहे हैं अरे इतना सिमिलर, और कुछ लोगों ने कहा कि यह एआई क्रिएट किया हुआ वीडियो है. फिलहाल इतनी सिमिलरिटी सुशांत की तरह आप देख सकते हैं, कि सुशांत की तरह ही यह शख्स एक्सप्रेशंस देते हुए दिखाई दे रहा है. यहां तक की कई फ़िल्मी हस्तियां भी इस तस्वीर को देखकर काफी शॉक्ड है. हालांकि आपको बता दे यह सुशांत नहीं बल्कि यह डोनिम अयान है जो इन दिनों सुशांत के हमशक्ल के रूप में चर्चा का विषय बना हुआ है.
तीन वर्ष पहले हुई थी सुशांत की मौत
यूजर डोनिम अयान का यह वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. एक बार यदि कोई भी यह वीडियो देखेगा या इस तस्वीर को देखेगा तो वह एक बार धोखा खा सकता है .क्योंकि पहली दफा देखने में बिल्कुल सुशांत राजपूत की तरह ही दिखाई पड़ रहा है. आपको बता दें सुशांत राजपूत का निधन 14 जून 2020 को मुम्बई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर हुआ था. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई थी.आज भी फैंस उन्हें याद करते हैं.