Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi News In Hindi:टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' को एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने कहा अलविदा इस बात से थी नाराज
टीवी सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3) सीज़न 3 से लीड रोल ऐक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ( Erica Fernandes) अचानक अलग हो गईं हैं.उनके शो छोड़ने के फ़ैसले फ़ैंस को झटका लगा है.उन्होंने शो से अलग होने की वजह भी बताई है. Kuch rang pyar ke aise bhi tv serials actress erica farnandes left the show
Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi Latest News In Hindi: चर्चित टीवी सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ( Erica Fernandes) ने सीरियल छोड़ दिया है.शो से अचानक अलग हुई एक्ट्रेस को लेकर फैंस के बीच तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. हालांकि एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ( Erica Fernandes) ने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शो से अलग होने की वजह बताई है.
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि सबसे पहले तो मैं उन सभी को थैंक्यू कहना चाहती हूं जिन्होंने 'कुछ रंग' की शुरुआत से ही उसे प्यार दिया. जो बेतहाशा प्यार आप लोगों ने दिखाया, वह दिलों को छू गया.किन्हीं वजहों से जब शो का पहला सीजन ऑफ-एयर हुआ था तो वही बेशुमार प्यार ऑफ-एयर होने के एक महीने बाद ही शो को वापस स्क्रीन पर ले आया था. Kuchh rang pyar k aise bhi
'कुछ रंग' की उसी फैमिली के साथ वापस आकर हम बहुत रोमांचित थे.सोनाक्षी का किरदार सिर्फ मेरे ही नहीं, आप सभी के भी दिल के करीब रहा.वही सोनाक्षी, जिसे पहले और दूसरे सीजन में बेहद स्ट्रॉन्ग, स्मार्ट और बैलेंस्ड दिखाया गया.वैसी ही सोनाक्षी को तीसरे सीजन में भी देखने की उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से हमें कुछ और ही देखने को मिला. Erica Fernandes Latest News
एरिका फर्नांडिस ने इस पोस्ट में आगे फैन्स से अपील की कि वो पहले और दूसरे सीजन की 'स्ट्रॉन्ग सोनाक्षी' को याद रखें न कि तीसरे सीजन की 'कमजोर और कन्फ्यूज सोनाक्षी को.एरिका ने लिखा, 'इस सीजन में सोनाक्षी को कमजोर और कन्फ्यूज दिखाया गया, जबकि पिछले दो सीजनों में ऐसी नहीं थी. Kuchh Rang Pyar ke Aise bhi latest news
बता दें कि कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीरियल में एरिका के साथ शाहीर शेख लीड रोल में थे. Shaheer Sheikh Erica Fernandez Latest News