ट्वीटर पर तापसी पन्नू से भिड़ी कंगना कहा बी ग्रेड
On
किसान आंदोलन में विदेशी कलाकारों के ट्वीट के बाद भारत के भी सेलिब्रेट इस ट्वीट युद्ध में कूद पड़े हैं, अब कंगना रनौत तापसी पन्नू से भिड़ गईं हैं..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
डेस्क:बीते कुछ महीनों से देश के मुद्दों पर अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार अपनी राय ट्वीटर के माध्यम से जनता के बीच रख रहीं हैं।उन्हें मोदी सरकार का प्रचंड समर्थक कहा जाता है।वह अक्सर ट्वीटर पर विरोधियों पर हमला करती रहतीं हैं।

तापसी ने जो ट्वीट किया है उसका हिंदी तर्जुमा कुछ इस प्रकार है यदि एक ट्वीट आपकी एकता को तोड़ता है, या एक मजाक आपके विश्वास को कुंद कर देता है या एक शो आपके धार्मिक विश्वास को कुंद कर देता है, तो यह आपके लिए है कि आपको अपने मूल्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए काम करना है, दूसरों के लिए 'प्रोपोगंडा शिक्षक ’न बनें।
कंगना के ऐसे ट्वीट रिप्लाई के बाद लोगों ने कंगना की जमकर खिंचाई की है।वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी हैं।
Tags:
Latest News
07 Dec 2025 10:14:02
07 दिसंबर 2025 का दिन कई राशियों के जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ ला सकता है. करियर, धन, रिश्तों और स्वास्थ्य...
