Surekha Sikri Death: बालिका वधू की दादी सा सुरेखा सीकरी का निधन
On
ऐक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है, उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चुका था. Surekha Sikari Death News
Surekha Sikri Passes Away News In Hindi: एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में शुक्रवार भोर पहर हार्ट अटैक से निधन हो गया। सुरेखा कई फ़ेमस टीवी धारावाहिक औऱ फिल्मों में काम कर चुकीं थीं। उनको तीन बार राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। Surekha Sikri Death News

सुरेखा सीकरी करियर की बात करें तो उन्होंने थियेटर, फिल्मों और टीवी में काफी काम किया था।साल 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म किस्सा कुर्सी का से सुरेखा ने एक्टिंग डेब्यू किया था. सुरेखा को तीन बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।उन्हें ये सम्मान फिल्म तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) के लिए मिला था. नेशनल अवॉर्ड के अलावा सुरेखा ने 1 फिल्मफेयर अवॉर्ड, 1 स्क्रीन अवॉर्ड और 6 इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड्स जीते थे।
Tags:
Latest News
03 Dec 2025 22:49:33
महाराष्ट्र के 19 वर्षीय महेश रेखे ने शुक्ल यजुर्वेद माध्यदिन शाखा का अत्यंत दुर्लभ अखंड दण्डकर्म पारायणम् 200 वर्षों बाद...
