Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Akshay Kumar India Vs Bharat: एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली इस फ़िल्म के नाम से इंडिया हटाकर किया भारत ! पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने कर दी ये मांग

Akshay Kumar India Vs Bharat: एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली इस फ़िल्म के नाम से इंडिया हटाकर किया भारत ! पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने कर दी ये मांग
अक्षय कुमार ने आने वाली फ़िल्म के नाम मे किया बदलाव, फोटो साभार सोशल मीडिया

इंडिया या भारत को लेकर देश भर में सियासत का दौर शुरू हो गया है. अब फ़िल्म इंडस्ट्री व क्रिकेट जगत के खिलाड़ी भी इस चर्चा में दिखने लगे हैं. एक्टर अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म मिशन रानीगंज : द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू का नाम बदलकर, मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू कर दिया है. यह बदलाव देश का नाम इंडिया के स्थान पर भारत रखने की चर्चा के बीच किया गया. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया टीम की जर्सी पर भारत करने की मांग की.


हाईलाइट्स

  • इंडिया या भारत के बीच सियासत गरमाई, हर तरफ से आ रही प्रतिक्रिया
  • एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फ़िल्म में इंडिया की जगह करा भारत
  • भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने कर दी ये मांग, यह चर्चा जी 20 सम्मेलन में भेजे गए एक आमंत्रण प

Actor Akshay removed india from the name his upcoming film : इंडिया या भारत पर चर्चा ने तूल पकड़ लिया है. देश भर में रियेक्शन दिखने लगे हैं. गठबन्धन इंडिया ने जहां इस मामले पर कहा कि यह इंडिया नाम को हटाना चाहते हैं, जबसे नाम विपक्ष गठबंधन का इंडिया हुआ, तब से भाजपा घबराई हुई है. इसलिए इन लोगों ने इंडिया को हटाकर भारत लिखना शुरू कर दिया. उधर फ़िल्म एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म के नाम में, इसी चर्चा के बीच ही बदलाव कर दिया. बताते हैं अक्षय ने फ़िल्म में क्या बदलाव किया.

अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म के नाम से हटाया इंडिया किया भारत

इंडिया या भारत पर सियासी पारा गरमाया हुआ है. जी-20 सम्मेलन में राष्ट्रपति के लिए जारी हुआ डिनर के आमंत्रण पत्र पर प्रेजिडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ आया, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया. इस चर्चा का असर फ़िल्म इंडस्ट्री में भी दिखने लगा है. अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म का नाम जहां मिशन रानीगंज : द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू था अब मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू कर दिया है. इंडिया को हटाकर भारत कर दिया. दरअसल यह बदलाव देश का नाम इंडिया के स्थान पर भारत रखने की चर्चा के बीच किया गया है.

चार बार बदला फ़िल्म का नाम, अक्षय बने हैं मांइनिंग इंजीनियर

Read More: Actor Dharmendra Biography: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का सफर, परिवार, करियर और विरासत जिन्होंने पूरे देश को मोह लिया

अक्षय कुमार ने अपनी इस फ़िल्म का नाम चौथी दफा बदला है. पहले इस फ़िल्म का नाम कैप्सुल गिल रखा गया, जो पसन्द नहीं आया, फिर द ग्रेट इंडियन इस्केप किया , उसके बाद दोबारा नाम बदलकर द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू कर दिया गया. इस बीच इंडिया या भारत पर छिड़ी चर्चा के बीच एक बार फ़िल्म का नाम बदला और अब द ग्रेट भारत रेस्क्यू कर दिया गया. अक्षय की  फ़िल्म का टीजर 7 सितंबर को आएगा. पोस्टर जारी कर दिया है. इस फ़िल्म में अक्षय माइनिंग इंजीनियर  जसवंत सिंह गिल का रोल प्ले कर रहे हैं. यह फ़िल्म इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन से प्रेरित है. जिसमें 64 खनिकों को रेस्क्यू किया था. फ़िल्म में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी दिखाई देंगी.

Read More: राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई

 

पूर्व क्रिकेटर सहवाग और गावस्कर की ये रही प्रतिक्रिया

इंडिया या भारत पर छिड़ी बहस के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री के अलावा पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी प्रतिक्रिया दी है. वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सहवाग ने इंडिया की जगह भारत नाम की पैरवी की थी. उन्होंने कहा था कि भारत ऑरिजनल नाम है, इस कारण इंडिया नाम हटा देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर इंडिया की बजाय भारत लिखा होना चाहिए. सुनील गावस्कर ने कहा दोनों नाम शानदार है, लेकिन आफ़िशयल नाम भारत होना चाहिए.

किस तरह शुरू हुई इंडिया या भारत पर बहस

दरअसल यह मामला तब उठा, जब जी- 20 सम्मेलन में डिनर के लिए राष्ट्रपति के नाम आमंत्रण पत्र जारी हुआ. जिसमें प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेजिडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ आया. जिसके बाद से विपक्षी गठबन्धन व भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा. उधर बीते दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इंडिया के बजाय भारत शब्द का प्रयोग करें. फिर गठबन्धन इंडिया के तमाम नेताओं ने कहा कि आखिर इन्हें नाम बदलने की जरूरत क्या आ पड़ी. इंडिया या भारत, यह लोग इंडिया में बदलाव कर भारत करना चाहते है. मंशा साफ है कि हमारे गठबन्धन का नाम इंडिया हुआ तबसे यह लोग घबराए हुए हैं. 

 

 

Latest News

Kanpur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष का 20 किलोमीटर का रोड शो ! बुलडोजर से की गई पुष्पवर्षा, जताया आभार  Kanpur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष का 20 किलोमीटर का रोड शो ! बुलडोजर से की गई पुष्पवर्षा, जताया आभार 
नव निर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आज कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 20 किलोमीटर का लम्बा रोड शो किया. जगह-जगह...
Murder In UP: फतेहपुर में कारोबारी जमींदार जयराज मानसिंह की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव, जिले में दहशत
India Vs Nz T20: नागपुर में टीम इंडिया का अभिषेक ! पहले टी20 मुकाबले में कीवीज़ को 48 रन से हराया
Fatehpur News: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अवैध वसूली करतीं सुपरवाइजर कैमरे में कैद ! दर्ज हुआ मुकदमा, मचा हड़कंप
आज का राशिफल 21 जनवरी 2026: किस राशि की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, कौन होगा मालामाल, जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल
IIT Kanpur News: P.hd छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर दी जान
Fatehpur News: फतेहपुर में सामाजिक सेवा बनाम प्रतिष्ठा की जंग ! रक्तदान शिवरों को लेकर संस्थाओं के बीच टकराव

Follow Us