फतेहपुर:चुनावों से पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..अवैध शस्त्र बनाने वाली फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़!
गाजीपुर थाने की पुलिस द्वारा लोकसभा चुनावों में प्रयोग करने के लिए बनाए जा रहे अवैध असलहों की फ़ैक्ट्री का फंडाफोड़ कर दिया गया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फ़तेहपुर: अवैध असलहों के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।गाजीपुर थाने की पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त छापेमारी से एक बड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।
मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के अहिरन डेरा मजरे लमेहटा गांव का है,जहां मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध असलहों का निर्माण करते हुए पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आए राम सिंह पुत्र जगजीत यादव निवासी अहिरन डेरा अपने एक साथी अजय यादव पुत्र रायबहादुर निवासी गणेशपुर मजरे बीनू थाना ललौली के साथ मिलकर अवैध असलहों का निर्माण करता था।बुधवार को मुखबिर की सूचना पर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे गाजीपुर थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह व स्वाट टीम के प्रभारी अमित पांडेय ने छापेमारी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से आधा दर्जन अर्धनिर्मित असलहे व कुछ निर्मित असलहों के साथ असलहा बनाने में प्रयोग होने वाला समान व डेढ़ दर्जन के करीब जिंदा कारतूसे बरामद हुई हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मय समान के गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
लोकसभा चुनावों को देखते हुए ऐसी असलहा फ़ैक्ट्री का खुलासा पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।