उन्नाव रेप कांड:माखी की दुष्कर्म पीड़िता के साथ क्या साजिश के तहत हुई सड़क दुर्घटना.?चाची और मौसी की हुई मौत..ट्रक के नम्बर में लगी थी ग्रीस.!
उन्नाव रेप कांड की पीड़िता सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गई है वहीं उसकी चाची और एक अन्य व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत भी हो गई है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
उन्नाव: यूपी के रायबरेली में हुए एक हादसे में उन्नाव रेप मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है।इसमें उनकी रिश्तेदार समेत दो लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि रविवार को जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही पीड़िता की कार गुरुबख्शगंज के पास ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में कार में मौजूद पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई। जबकि कार सवार पीड़िता और एक वकील को लखनऊ के ट्रामा में भर्ती कराया गया है। आपको बतादें कि यह रेप कांड भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर से जुड़ा हुआ है
फ़तेहपुर का रहने वाला था ट्रक ड्राइवर...
रविवार दिन में करीब एक बजे गुरुबख्शगंज के पास एक अनियंत्रित ट्रक जिसका नम्बर UP 71AT 8300 बताया जा रहा है उसने एक कार DL1CL 8642 को टक्कर मार दी। जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से भाग गया। जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस ने ट्रक ड्राइवर आशीष पाल को पकड़ लिया जो जनपद फ़तेहपुर का रहने वाला है।
ट्रक की नम्बर प्लेट में लगाई गई थी ग्रीस...
जिस ट्रक से हादसा हुआ उसके नम्बर प्लेट में ग्रीस लगाई गई थी जिससे किसी को गाड़ी का नंबर स्पष्ट न दिखाई दे। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि क्या है हादसा जानबूझकर कर कराया गया है या फिर यह महज़ एक एक्सीडेंट था।
पीड़िता के साथ नहीं थे गनर...
उन्नाव रेप पीड़िता को प्रशासन की तरफ से सुरक्षा कर्मी भी मुहैया कराए गए थे लेकिन हादसे के वक्त वो उनके साथ नहीं थे। सुरक्षाकर्मियों के साथ नहीं होने पर मीडया को जानकारी देते हुए लखनऊ रेंज के आईजी ने कहा कि रेप पीड़िता की कार में जगह नहीं होने के कारण उनके साथ गनर नहीं जा पाए थे
आईजी ने मृतकों के बारे में बताया कि हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई है। वहीं पीड़िता और वकील घायल हैं जिकना इलाज लखनऊ में हो रहा है।इस घटना में फतेहपुर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अखिलेश यादव ने लगाया भाजपा पर आरोप...
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हादसा नहीं था यह उस पीड़िता की हत्या करने की साजिश थी।