
यूपी:जमीनी विवाद में दो पक्षों के खूनी संघर्ष में 9 की मौत..दो दर्जन से अधिक घायल!
यूपी के सोनभद्र जिले में दो पक्षों के खूनी संघर्ष में बुधवार को बड़ा खूनी संघर्ष हो गया जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।

सोनभद्र-यूपी में अपराध के ग्राफ़ में लगातार बढ़ोतरी जारी है।बुधवार शाम दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 9 लोगों की मौत हो गई और क़रीब दो दर्जन ग्रामीण घायल हो गए।
यह घटना सोनभद्र जिले के घोरावल इलाके के उम्भा गाँव की है जहां बुधवार शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी हो गई जिसमें गोली लगने से 3 महिलाओ और 6 पुरुषों सहित कुल 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:मदरसे में आगजनी,बवाल औऱ तोड़फोड़..गौकसी की सूचना पर आक्रोशित हुए ग्रामीण!
मिली जानकारी के अनुसार जहां यह वारदात हुई है वह जगह सोनभद्र के जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज से 55-56 किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि जहां यह घटना हुई है वहां यज्ञदत्त नाम के एक ग्राम प्रधान ने इलाके में करीब 90 बीघे जमीन 2 साल पहले खरीदी थी और वह उसी जमीन का कब्जा लेने पहुंचा था।यहां स्थानीय लोगों ने उसका विरोध किया जिसके बाद प्रधान के साथ आए लोगों ने कथित रूप से गांववालों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।यज्ञ दत्त का दावा है कि उसने इलाके में 90 बीघे जमीन खरीदी थी।इसी जमीन का कब्जा लेने प्रधान 20 ट्रैक्टरों में भरकर 300 लोगों को लेकर आया था।घटना के बाद से प्रधान यज्ञ दत्त फरार है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवारों से संवेदना व्यक्त की है और घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल इलाज की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
