Up Crime News: आईसीयू में भर्ती युवती को बेहोशी का इंजेक्शन दे वार्ड बॉय ने किया रेप सीसीटीवी देख उड़े होश

यूपी के मेरठ ज़िले में बेहद ही शर्मनाक घटना घटित हुई है।यहाँ एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती युवती के साथ ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. Meerut girl rape in hospital
मेरठ: दिन ब दिन समाज में मानवता औऱ इंसानियत मरती जा रही है।हवस के भूखे भेड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।जो किसी भी सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है।ताज़ा मामला यूपी के मेरठ ज़िले का है जहाँ इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।Meerut rape news

मामला लिसाडी गेट क्षेत्र के हापुड रोड पर स्थित केयर हास्पिटल का है।जहां कुछ दिनों पहले ही लिसाड़ी गांव की रहने वाली युवती बुखार के कारण भर्ती हुई थी।इसी बीच में तबीयत बिगड़ने पर उसे आइसीयू में भेजा गया था।जहां पर उसकी हालत ठीक थी। 27 मई की रात के साढ़े तीन बजे आईसीयू में तैनात वार्ड ब्वाय ने युवती के साथ घिनौना काम किया। युवक ने पहले युवती को बेहोशी का इंजेक्शन देकर बेहोश किया और युवती को किस करने लगा। यह वारदात आइसीयू में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। इस बीच में 50 मिनट तक कैमरा बंद रहा।
घटना के बाद से युवती काफ़ी डरी हुई थी।अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर घर पहुचकर उसने आप बीती परिजनों को बताई तो सबके होश उड़ गए।परिजन अस्पताल पहुँचे औऱ शिकायत की जिसके बाद सीसीटीवी देखा गया।वार्ड बॉय द्वारा की जा रही अश्लील हरकतें सीसीटीवी में कैद थी। परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आरोपित वार्ड बॉय कासिब को गिरफ्तार कर लिया गया है।उससे पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।