
Kanpur Dakaiti News:अमेरिका से गृहस्वामी ने देख लिया कानपुर के घर में पड़ रही डकैती.पुलिस को दी सूचना मुठभेड़
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत श्याम नगर इलाक़े में सोमवार-मंगलवार की रात सुने घर में घुसे बदमाशों को अमेरिका में रह रहे गृहस्वामी ने देख लिया.जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. Kanpur Chakeri Thana Area Shyam Nagar Dakaiti News
Kanpur News:हाईटेक व्यवस्था ने एक घर को लुटने से बचा लिया.घर से कई हजार किलोमीटर दूर बैठे गृहस्वामी ने टेक्नोलॉजी के सहारे अपने घर की रक्षा कर ली है.मामला कानपुर के चकेरी थाना इलाके के श्याम नगर का है.यहाँ एक घर में सोमवार मंगलवार की रात बदमाश घुस गए.मकान के मालिक अमेरिका में नौकरी करते हैं.घर में इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले सीसीटीवी लगवाए हुए हैं. जब बदमाश घर में दाख़िल हुए तो अमेरिका में रह रहे मालिक को तुरन्त पता चल गया.उन्होंने अपने घर में बदमाशों को घुसते हुए लाइव देखा. Kanpur Crime News Shyam Nagar Dakaiti

लेकिन अपने को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली घायल हुआ.शेष छत के रास्ते भागने में सफल हो गए.क़रीब तीन घण्टे तक पुलिस औऱ बदमाशों के बीच मुठभेड़ चलती रही.फ़रार बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुईं हैं. Kanpur News
बता दें कि श्याम नगर डी ब्लॉक निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अवस्थी और आशुतोष अवस्थी एचसीएल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.पिता स्व. हरिओम के निधन के बाद दोनों भाई अमेरिका के न्यू जर्सी में रहते हैं. इंजीनियरों ने अमेरिका से घर की निगरानी करने के लिए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं.Kanpur Latest News

