UP:हमीरपुर में तेल लेने जा रहे बाइक सवार किसान को अन्ना पशु ने मारी टक्कर..मौक़े पर ही मौत..!
On
सड़क पर दौड़ रहे अन्ना मवेशी ने बाइक सवार एक किसान को टक्कर मार दी जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
हमीरपुर:यूपी में अन्ना पशुओं की समस्या अभी भी बनी हुई है।ख़ासकर बुंदेलखंड क्षेत्र में तो अन्ना मवेशियों की बाढ़ सी आई हुई है।अन्ना पशुओं का आतंक सड़क से लेकर खेतों तक जारी है।आए दिन कोई न कोई इनका शिकार होता रहता है।hamirpur crime news

जानकारी के अनुसार सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भौंनियाँ गांव के रहने वाले शिवबरन(48) सरसों का तेल लेने सुमेरपुर बाइक से जा रहे थे।तभी पंधरी गांव के पास एक सड़क पर दौड़ रहे एक अन्ना मवेशी से अनियंत्रित होकर टकरा गए।जिसके चलते शिवबरन बाइक समेत रोड पर बुरी तरह गिर गए।और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
किसान की मौत के बाद उसकी 3 लकड़ियां 2 लड़के व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक के भतीजे राजा ने बताया कि वह तेल लेने के लिए सुमेरपुर जा रहे थे।एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर आए हैं।
Tags:
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
