फतेहपुर:उन्नाव रेप केस-सीबीआई की एक टीम ने ट्रक मालिक और ड्राइवर के घर मारा छापा..सुराग जुटाने गाँव भी पहुंची टीम!
उन्नाव रेप केस पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में आरोपी ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर पाल व ड्राइवर के घर रविवार सुबह सीबीआई की एक टीम ने छापेमारी की....पढें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:उन्नाव रेप केस पीड़िता के एक्सीडेंट मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई की टीम ने इस हादसे के आरोपी ट्रक मालिक देवेंद्र पाल के फतेहपुर शहर स्थित आवास में छापेमारी कर घर के लोगों से पूछताछ की।साथ ही सीबीआई ने देवेंद्र के बड़े भाई प्रसपा नेता नंदू पाल से भी पूछताछ की।
आपको बता दे कि आरोपी ट्रक मालिक देवेंद्र पाल को सीबीआई ने रविवार सुबह 9:30 बजे तक लखनऊ ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया था।जिसके चलते देवेंद्र सीबीआई के छापे के दौरान घर मे नही मिले।हालांकि टीम ने बाकी लोगों से पूछताछ की।
सीबीआई की टीम ट्रक मालिक देवेंद्र के मूल गाँव ललौली भी पहुंच पूछताछ की।इसके अलावा टीम ट्रक चालक आशीष व खलासी के गाँव भी पहुंच कुछ अहम जानकारियां इकठ्ठा की।
गौरतबल है कि ट्रक ड्राइवर और खलासी की सीबीआई ने शनिवार को ही कोर्ट से तीन दिनों की रिमांड पर ले लिया है।जहाँ दोनों की कड़ाई से पूछताछ जारी है।