फतेहपुर:रिश्ते शर्मसार-नाना ने किया दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म..पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा!

On
ज़िले के औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला प्रकाश में आया है.. यहां दो साल की एक मासूम बच्ची के साथ रिश्ते के एक नाना ने दुष्कर्म किया है...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:एक सर्वे के मुताबिक भारत मे छोटी बच्चियों के साथ रेप या यौन उत्पीड़न के मामले में क़रीब 90% आरोपी कोई नज़दीकी रिश्तेदार,घर का सदस्य या पड़ोसी होता है।

ये भी पढ़े-यूपी:इंसान बना हैवान..तीन साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म..पुलिस तलाश में जुटी!
युगान्तर प्रवाह को जानकारी देते हुए औंग थाने के प्रभारी ने बताया कि 2 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पीड़िता बच्ची के चचेरे नाना राजा(35)पुत्र सुमेर निवासी थाना महराजगंज जिला कानपुर के खिलाफ धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Tags:
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...