फतेहपुर:अवैध वसूली करते कैमरे में कैद हुए दो कांस्टेबल..एसपी ने किया निलंबित.!
On
बुधवार को फतेहपुर में दो सिपाहियों का अवैध वसूली करते हुए एक वीडियो वायरल होने से महकमे में हड़कम्प मच गया...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:जनपद की पुलिस अवैध वसूली में इतना मस्त हो चुकी है।आए दिन सोशल मीडिया में वसूली के वायरल हो रहे वीडियो के बावजूद इनपर आला अधिकारी लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। (Fatehpur news viral vedio)

ताजा मामला मलवां थाने का है।यहां तैनात दो कांस्टेबलो का बुधवार को हाइवे पर एक पिकअप गाड़ी के ड्राइवर से रुपए लेने का वीडियो वायरल हो गया।वायरल हुए वीडियो को देखकर यह कहा जा रहा है कि दूर खड़ी एक कार के अंदर बैठे हुए कुछ लोगों ने ख़ाकी को दागदार कर रहे इन सिपाहियों की करतूतो का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
Tags:
Latest News
09 Dec 2025 23:00:34
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवविवाहिता राधिका के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया है. रात 3 बजे आए...
