फतेहपुर:अनियंत्रित हुई बाइक..सड़क पर गिरे दोनों बाइक सवार युवक..एक की मौक़े पर मौत..दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम..!
रविवार देर रात एक बाइक में सवार दो लोग सड़क हादसे का शिकार हो अपनी जान गवां बैठे।यह घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के Nh2 की है।पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:एक बाइक में सवार दो लोग रविवार रात सड़क हादसे का शिकार हो अपनी जान गवां बैठे।दोनों की मौत सिर में चोट लगने की वजह से हुई।यह घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के Nh2 पर स्थित मोटू होटल के समीप की है।अब तक दोनों मृत युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात क़रीब 10 बजे एक डिस्कवर बाइक जिसका गाड़ी नम्बर यूपी 70 ए.एल. 7606 जिसमें दो लोग सवार थे कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित मोटू होटल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी।और बाइक में सवार दो लोगों में से एक की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में दम तोड़ दिया।
चौडगरा चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर शवों की शिनाख्त कराई जा रही है।अब तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
जगह जगह बने अवैध ब्रेकर बन रहे हादसों की वजह..
रविवार रात हुए हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत के मामले में दो कारण प्रमुख रूप से नज़र आ रहे हैं।पहला कि-बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।यदि दोनों युवक हेलमेट पहने होते तो शायद दोनों की जान बच सकती थी।दूसरा कारण मौत के पीछे हाइवे में जगह जगह बने अवैध रूप से ब्रेकर हैं जिन ब्रेकरों की वजह से अक्सर रात के वक़्त हादसे होते रहते हैं।यह ब्रेकर न तो मानक के अनुरूप बने हैं और न ही इन ब्रेकरों में रेडिएम लगा होता है जिस वजह से ये रात में दूर से नज़र भी नहीं आते हैं।और अक्सर सड़क हादसे का कारण बनते हैं।