फतेहपुर:एसपी ने फिर किए बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों के तबादले.. दो थानों में हुई नए प्रभारियों की नियुक्ति..कालिका पहुंचे मलवां.!
एसपी रमेश ने रविवार देर रात दो इंस्पेक्टर और आठ उपनिरीक्षको के तबादले किए...पढ़े पूरी सूची युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर:पुलिस कप्तान रमेश ने रविवार देर रात बड़ी संख्या में जनपद में तबादले किए हैं। इसबार के तबादलों का सबसे बड़ा फायदा पुलिस लाइन में ठंडे बस्ते में पड़े उपनिरीक्षकों(एस आई) को हुआ।एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात सात उपनिरीक्षको को जनपद के विभिन्न थानों में नियुक्ति दी।साथ ही ज़िले के दो थानों में नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति की।
किसको मिली कहां तैनाती..
1-उपनिरीक्षक रामजीत पुलिस लाइन से थाना किशनपुर।
2-उपनिरीक्षक बहादुर खान पुलिस लाइन से थाना ललौली।
3-उपनिरीक्षक सुमित देव पांडेय पुलिस लाइन से थाना गाजीपुर।
4-उपनिरीक्षक मेहरबान सिंह पुलिस लाइन से थाना जहानाबाद।
5-उपनिरीक्षक राकेश कुमार पुलिस लाइन से थाना धाता।
6-उपनिरीक्षक कालिका प्रताप सिंह पुलिस लाइन से थाना मलवां।
7-उपनिरीक्षक उमाकान्त यादव थाना थरियांव से थाना बकेवर।
8-उपनिरीक्षक सूरज कुमार कनौजिया थाना किशनपुर से थाना थरियांव।
इसके अलावा निरीक्षक अपराध विजय कुमार को थाना प्रभारी खखरेरू और निरीक्षक शेर सिंह वर्मा को थाना जाफ़रगंज का प्रभारी बना दिया गया है।