फतेहपुर:हाईवे पर पलटा सवारियों से भरा तेज़ रफ़्तार विक्रम..एक की मौत..चार गम्भीर.!

On
गुरुवार शाम थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत Nh2 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे हो गया..जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:गुरुवार शाम थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए दर्दनाक सड़क में एक महिला की मौक़े पर ही मौत हो गई।जबकि चार लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के Nh2 पर आम्बापुर के निकट थरियांव से सवारियां भरकर फतेहपुर आ रहा एक विक्रम अनियंत्रित होकर हाईवे पर बुरी तरह पलट गया।विक्रम पलटने के बाद हाईवे के नीचे लुढ़कते हुए गिर गया।इस हादसे में विक्रम में बैठी हुई कुसमा देवी(32) निवासी परमीकुतुबपुर की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे हंसवा चौकी इंचार्ज आशुतोष कुमार ने घायलो को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां घायलों का इलाज जारी है।
Tags:
Latest News
15 Sep 2025 22:12:45
उत्तर प्रदेश शासन ने फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिला अस्पताल सदर के रेडियोलॉजिस्ट...