फतेहपुर:हाईवे पर पलटा सवारियों से भरा तेज़ रफ़्तार विक्रम..एक की मौत..चार गम्भीर.!
On
गुरुवार शाम थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत Nh2 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे हो गया..जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:गुरुवार शाम थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए दर्दनाक सड़क में एक महिला की मौक़े पर ही मौत हो गई।जबकि चार लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के Nh2 पर आम्बापुर के निकट थरियांव से सवारियां भरकर फतेहपुर आ रहा एक विक्रम अनियंत्रित होकर हाईवे पर बुरी तरह पलट गया।विक्रम पलटने के बाद हाईवे के नीचे लुढ़कते हुए गिर गया।इस हादसे में विक्रम में बैठी हुई कुसमा देवी(32) निवासी परमीकुतुबपुर की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे हंसवा चौकी इंचार्ज आशुतोष कुमार ने घायलो को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां घायलों का इलाज जारी है।
Tags:
Latest News
14 Jan 2026 00:35:16
फतेहपुर जिले के मिर्जापुर भिटारी गांव में भाजपा नेता संतोष तिवारी और ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी की अगुवाई में करीब...
