
UP:फतेहपुर-नहर में तैरता मिला युवती का शव..इलाक़े में सनसनी..!
On
हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती का शव नहर में मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:सोमवार दोपहर एक युवती का शव नहर में तैरता देख इलाक़े में हड़कम्प मच गया।शव हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर भटहा गाँव में रामगंगा नहर की एक माइनर नहर में पुलिया में एक युवती का शव फँसा हुआ था।इलाक़े के लोगों ने शव मिलने की सूचना नज़दीकी भिटौरा पुलिस चौकी में दी।जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आस पास के लोगों से शिनाख्त कराई लेक़िन शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।बरामद शव 25 से 30 साल उम्र के बीच की युवती का लग रहा है।शव पूरी तरह से फूल चुका है।जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शव तीन से चार दिन पुराना है।युवती लाल रंग की कढ़ी हुई कुर्ती और नीले रंग की कोटी पहने हुए है। ( fatehpur news)

Tags:
Related Posts
Latest News
07 Nov 2025 11:13:46
8 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा. कुछ को अचानक धन लाभ के योग हैं...
Fatehpur News: फतेहपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत ! सपा नेता के अस्पताल पर फिर उठे सवाल
