फतेहपुर:सर्राफा व्यवसायी हत्याकांड-एसपी ने की बड़ी कार्यवाही..एसओ समेत सात पुलिस कर्मी सस्पेंड.!
रविवार रात थरियांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक सर्राफा व्यवसायी की लूट के बाद हुई हत्या के मामले में थानाध्यक्ष समेत सात लापरवाह पुलिस कर्मियों का एसपी ने निलम्बन कर दिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

फतेहपुर:एसपी प्रशान्त वर्मा ने थरियांव थाना क्षेत्र अंर्तगत रविवार रात सर्राफा व्यवसायी की हुई हत्या और लूट के मामले में सख़्त एक्शन लेते हुए सम्बंधित थाना अध्यक्ष समेत सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।fatehpur jewelry businessman murder case
ये भी पढ़ें-UP:फतेहपुर में सर्राफा व्यवसाई की बीच रास्ते बदमाशों ने की हत्या..जेवर भी लूटे.!
एसपी प्रशांत वर्मा द्वारा थानाध्यक्ष निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,हलका इंचार्ज उपनिरीक्षक राजीव सिंह,हेड कांस्टेबल सूरज प्रकाश,हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश शुक्ला,कांस्टेबल राहुल कुमार यादव,कांस्टेबल रवि शंकर,आरक्षी पीआरवी चालक उमेश चंद्र गुप्ता को सस्पेंड किया है। fatehpur news
उल्लेखनीय है कि रविवार देर शाम थरियांव थाना क्षेत्र के मलावं गाँव निवासी जीत पाल मौर्या जिनकी थाना क्षेत्र के चकीवा चौराहा पर सोने चांदी के आभूषण की दुकान है जब वह दुकान बन्द कर वापस घर लौट रहे थे तो गाँव से क़रीब 400 मीटर पहले बाइक सवार अज्ञात बदमाशो द्वारा हत्या कर दी गई थी।हत्या के साथ साथ बदमाश व्यवसायी का सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर भी फरार हो गए थे। sp prashant verma