फतेहपुर:छुट्टी पर घर आया था बीएसएफ़ का जवान.लेक़िन घर पहुँचने से पहले ही.!
बीती रात फ़तेहपुर में सड़क हादसे के दौरान बीएसएफ़(BSF) के जवान की मौत हो गई..जवान ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया हुआ था..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फ़तेहपुर:देश की सीमा पर तैनात होकर दुश्मनों से देश की रक्षा करने वाला एक जवान रविवार की रात सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें जवान की जान चली गई।मृतक जवान छुट्टी लेकर घर आया हुआ था लेक़िन घर पहुँचने से कुछ दूर पहले ही उसका एक्सीडेंट हो गया।हादसा बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत हुआ है।Fatehpur bsf jawan road accident
जानकारी के अनुसार जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार द्विवेदी बॉर्डर सुरक्षा फोर्स में झारखंड में तैनात हैं।वह छुट्टी लेकर घर जा रहे थे रविवार की शाम वह बिंदकी बस स्टाप पर बस से उतरने के बाद बाइक से अपने एक पारिवारीजन जन के साथ घर जा रहे थे।road accident in fatehpur
लेक़िन उनकी जब बाइक बिंदकी कोतवाली के तेंदुली गाँव के नजदीक पहुँची तो पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी औऱ मौक़े से फरार हो गया।टक्कर की वजह से जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई औऱ बाइक सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।Fatehpur news
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।घटना की सूचना से बीएसएफ़ जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।सभी का रो रोकर बुरा हाल है