फतेहपुर:बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रही कम्पनी पर कसेगा प्रशासन का शिकंजा..डीआईजी ने दिए जांच के आदेश.!
सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास स्थित एक कम्पनी में हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत डीआईजी तक पहुंच गई है..कंपनी की जांच कर तुरंत कार्यवाही करने का आदेश डीआईजी ने दिया है...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:लगातार बेरोजगार युवाओं को अपने झांसे में लेकर नौकरी के नाम पर ठगी कर रही कम्पनी पर अब प्रशासन की नज़र टेढ़ी हो गई है।ज़िले के नोडल अधिकारी(पुलिस) व डीआईजी प्रयागराज परिक्षेत्र कवींद्र प्रताप सिंह ने इस कथित फ़र्जी कम्पनी के फर्जीवाड़े को लेकर युगान्तर प्रवाह पर लगातार प्रकाशित हो रही ख़बरों का संज्ञान लेते हुए ज़िले के पुलिस कप्तान को कम्पनी के ऊपर तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
आपको बता दे कि डीआईजी कवींद्र प्रताप सिंह ज़िले की कानून व्यवस्था की जांच पड़तात करने के लिए आज फतेहपुर आए हुए थे।इसी बीच जब उनको इस कम्पनी के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने एसपी को जांच करा कर कंपनी के ऊपर तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला...
दअरसल सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ बाईपास पर ग्लेज इंडिया ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी एक बिल्डिंग में संचालित हो रही है।कई बार कम्पनी से जुड़े हुए युवकों ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कंपनी नौकरी देने का झांसा देकर पहले बुलाती है इसके बाद नौकरी के ही नाम पर 20 हज़ार रुपए लेती है।और जब रुपए जमा हो जाते हैं तो कम्पनी कहती है कि आपको अपने जैसे ही और लड़कों को कंपनी से जुड़वाना है तब जाकर आपको सैलरी मिलेगी।
हाल ही में कासगंज और अयोध्या ज़िले के रहने वाले युवकों ने बताया कि फतेहपुर में नौकरी के नाम पर इस कम्पनी ने बुलाया और 20 हज़ार रुपए जमा कराए।और किसी तरह की कोई सैलरी भी नहीं दे रहे हैं इतना ही नहीं ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि जब हम लोगो ने अपने रुपए वापस करने के लिए कहा तो हमे बंधक बना लिया गया और मारपीट की गई।