फतेहपुर:मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ विकास..पेड़ से बांधकर हुई पिटाई..हालत गम्भीर.!
बिंदकी कोतवाली अंतर्गत बिंदकी क़स्बे में कथित रूप से चोरी और मारपीट करने के आरोप में एक युवक की सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी,इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:पिछले कुछ वर्षों से जिस तरह से भीड़ हिंसा की घटनाएं देश भर में बढ़ी हैं।वह चिंता का विषय है।ताज़ा मामला यूपी के फतेहपुर ज़िले का है जहाँ सम्प्रदाय विशेष की भीड़ ने विकास यादव नाम के एक लड़के की कथित तौर पर मारपीट व चोरी करने के आरोप में पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी।पिटाई से घायल हुए युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।और उसका इलाज कानपुर के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
ये भी पढ़े-चिता में रखी लकड़ी चली दनादन..दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट.!
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को बिंदकी क़स्बे के बजरिया मोहल्ला स्थित एक आटा चक्की में आटा लेने आए विकास यादव निवासी ठठराही बिंदकी कस्बा का चक्की संचालक सफी मोहम्मद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।और दोनों के बीच मारपीट हो गई जिसके बाद संचालक ने शोर मचा दिया और आरोप लगाया कि उक्त विकास नाम के युवक ने कट्टे के बल पर उसके साथ लूटपाट और मारपीट की।मौक़े पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो ने पूरे केस को उलट दिया..
सोमवार को हुई इस घटना का एक वीडियो बुधवार को वायरल हो गया जिसने पूरे केस को उलट कर रख दिया।वीडियो में दिख रहा है जिस विकास नाम के युवक के ऊपर चोरी और मारपीट करने का आरोप लगा है उसको भीड़ द्वारा एक पेड़ से बांधकर जमकर मारा पीटा जा रहा है।पिटाई से घायल युवक अपनी जान बक्स देने के लिए सामने खड़ी भीड़ से गिड़गिड़ाता है।लेक़िन बेक़ाबू सम्प्रदाय विशेष की भीड़ जान लेने के इरादे से युवक को पीट रही थी।जब पुलिस आई तब जाकर भीड़ ने युवक को छोड़ा।फिलहाल युवक का कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
पुलिस ने क्या कहा..?
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जा रही है।तीन लोगों को अब तक इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है।बाक़ी फ़रार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।