फतेहपुर:डॉक्टर पीयूष गुप्ता की पिटाई से बुरी तरह घायल हुईं माँ और बेटी..एक का हाँथ टूटा..आरोपी डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त में!
शहर के अशोक नगर मोहल्ले में अपना खुद का क्लीनिक संचालित करने वाले डॉक्टर पीयूष गुप्ता ने एक मां और उसकी मासूम बेटी की जबरजस्त पिटाई कर दी पिटाई से घायल महिला ने डॉक्टर के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:कोई किसी को सिर्फ़ इस वजह से इतना पीट दे कि उसने चाट खाने के बाद दोने को सड़क किनारे फेंक दिया है।इतना ही नहीं जब पीटने वाला आरोपी कोई आम नागरिक नहीं
यह भी पढ़े:फतेहपुर:बाग में हो रहा था अवैध काम..पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को किया गिरफ्तार.!
एक बीएमएस डॉक्टर हो तो सुनकर और अजीब लगता है लेक़िन ऐसा ही एक मामला बुधवार दोपहर ज़िले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहर के अशोक नगर मोहल्ले में हुआ है जहां एक डॉक्टर ने सरेआम एक महिला और उसकी छोटी सी मासूम बच्ची की जमकर लात और घूंसों से पिटाई कर दी।डाक्टर की पिटाई से घायल महिला और उसके पति ने डॉक्टर के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या थी डॉक्टर के पीटने की वजह..
सदर कोतवाली में डॉक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने आई महिला ममता देवी पत्नी सुरेश यादव निवासी सातोंधरमपुर ने बताया कि वह लोग अपने निजी काम से शहर आए हुए थे दोपहर बाद क़रीब चार बजे जब वह अशोक नगर मोहल्ले में डॉक्टर पीयूष गुप्ता के क्लीनिक के बाहर खड़ी थी तभी डॉक्टर ने मेरी और मेरी बेटी की पिटाई शुरू कर दी।महिला ने बताया कि उस वक्त उसके पति समोसे लेने के लिए बग़ल की दुकान में गए हुए थे।महिला ने कहा कि डॉक्टर ने केवल इस वजह से मेरी और मेरी छोटी सी बेटी की पिटाई की है क्योंकि मेरी बेटी ने आम खाने के बाद छिकले और चाट खाने के बाद दोने डॉक्टर के क्लिनिक के सामने सड़क पर डाल दिए थे बस इसी बात से नाराज होकर डॉक्टर ने हम दोनों की पिटाई शुरू कर दी।
मानसिक रूप से सनकी बताया जा रहा है डॉक्टर..
डॉक्टर पीयूष गुप्ता की चाल चलन देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद डॉक्टर सनकी है।स्थानीय लोगों की माने तो डॉक्टर का पिछले कुछ महीनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह इस तरह की हरकतें करता रहता है इतना ही लोगों ने यह भी बताया कि डॉक्टर इसके पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है।
पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।