UP:पुलिस कांस्टेबल की युवती ने सरेराह चप्पलों से की पिटाई..वीडियो हुआ वायरल.!

On
यूपी के फर्रुखाबाद में एक सिपाही की एक युवती द्वारा सरेराह चप्पलों से पिटाई कर दी गई..जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बीच सड़क एक लड़की एक पुलिस कांस्टेबल की चप्पलों से पिटाई कर रही है, लोग जब तक लड़की को समझाते तब तक उसने एक के बाद एक कई चप्पलें सिपाही के जड़ दीं।Farrukhabad news

जानकारी के अनुसार मेरापुर थाने की अचरा चौकी में तैनात सिपाही कृष्ण कुमार एक अन्य पुलिस कर्मी के साथ बाइक से जा रहा था।सिपाही की बाइक का सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से (जिसमें एक युवती अपने भाई के साथ बैठी हुई थी) अचरा रोड पर पितौरा में अनवार खां कोल्ड स्टोर के पास टक्कर हो जाता है।जिसके बाद युवती और सिपाही कृष्णकुमार के बीच कहासुनी हो जाती है।Farrukhabad police
Tags:
Latest News
17 Sep 2025 00:25:01
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...