UP:पुलिस कांस्टेबल की युवती ने सरेराह चप्पलों से की पिटाई..वीडियो हुआ वायरल.!
यूपी के फर्रुखाबाद में एक सिपाही की एक युवती द्वारा सरेराह चप्पलों से पिटाई कर दी गई..जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बीच सड़क एक लड़की एक पुलिस कांस्टेबल की चप्पलों से पिटाई कर रही है, लोग जब तक लड़की को समझाते तब तक उसने एक के बाद एक कई चप्पलें सिपाही के जड़ दीं।Farrukhabad news
ये भी पढ़ें-CTET Exam 2020:परीक्षा डेट को लेकर CBSE ने दिया जवाब.!
जानकारी के अनुसार मेरापुर थाने की अचरा चौकी में तैनात सिपाही कृष्ण कुमार एक अन्य पुलिस कर्मी के साथ बाइक से जा रहा था।सिपाही की बाइक का सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से (जिसमें एक युवती अपने भाई के साथ बैठी हुई थी) अचरा रोड पर पितौरा में अनवार खां कोल्ड स्टोर के पास टक्कर हो जाता है।जिसके बाद युवती और सिपाही कृष्णकुमार के बीच कहासुनी हो जाती है।Farrukhabad police
देखते ही देखते लड़की अपनी चप्पल उतार लेती है और सिपाही के ऊपर ताबड़तोड़ चप्पल बरसा देती है।सिपाही किसी तरह बचने का प्रयास करता है।मौक़े पर भीड़ जमा हो जाती है,दूसरे पुलिस कर्मी के बीच बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत होता है।सिपाही की पिटाई का वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।