UP:ऑपरेशन फर्रुखाबाद-बंधक बनाए गए बच्चों को पुलिस ने इस तरह छुड़ाया.. बदमाश की मौत..!
यूपी के फर्रुखाबाद ज़िले में गुरुवार दोपहर से एक बदमाश द्वारा बंधक बनाए गए क़रीब 21 बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शुक्रवार भोर पहर बाहर निकाला..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
क्राइम डेस्क:गुरुवार दोपहर बाद यूपी के फर्रुखाबाद ज़िले में एक सिरफिरे बदमाश द्वारा अपने ही घर के अंदर बंधक बनाए गए 21 बच्चों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार भोर पहर सुरक्षित बाहर निकाला।इस मुठभेड़ में अपराधी की मौत हो गई है।
आपको बता दे कि फर्रुखाबाद ज़िले के मोहम्दाबाद इलाके में बीते गुरुवार को सुभाष बाथम नाम के एक सिरफिरे बदमाश द्वारा अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने मोहल्ले के 21 बच्चों को घर पर बुलाकर बंधक बना लिया गया था।पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया।मौक़े पर भारी पुलिस बल इकट्ठा हुआ।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर कुछ इस अंदाज में पहुंची गंगा यात्रा..!
सभी आलाधिकारियों ने बदमाश से बातचीत कर बच्चों को छोड़ने की बात कही।लेक़िन बाथम द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई।जिसके चलते तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।घटना का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी ने लिया और अफ़सरो के साथ हाईलेवल मीटिंग की।इसके बाद मौक़े पर पहुंचे कमांडो ने गुरुवार देर रात के बाद घर का दरवाजा तोड़ घर के अंदर घुसे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।लेक़िन मुठभेड़ में सिरफिरे बदमाश की मौत हो गई है।