Up Board Exam 2020:नक़ल माफियाओं के हौसले बुलंद..इस ज़िले में आउट हुआ हाईस्कूल अंग्रेजी का पेपर..!
यूपी के बलिया ज़िले में शनिवार सुबह हाईस्कूल अंग्रेजी का पेपर शुरू होने से पहले ही व्हाट्सएप पर वायरल हो गया..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
बलिया:सरकार भले ही नकल पर नकेल की पूरी तैयारी करने का दावा कर रही हो।लेक़िन कुछ जगहों पर नकल माफियाओं के आगे सारी सख़्ती बौनी साबित हो रही है।बलिया ज़िले में एक बार फ़िर पेपर आउट होने की ख़बर सामने आ रही है।
आपको बता दे कि शनिवार को सुबह 8 बजे से हाईस्कूल का अंग्रेजी का पेपर था।लेक़िन परीक्षा शुरू होने के साथ ही पेपर की हल कॉपियां व्हाट्सएप पर घूमने लगी।
व्हाट्सएप पर हल पेपर वायरल होने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया।अमर उजाला में प्रकाशित ख़बर के अनुसार जिले के नगरा, रसड़ा, भीमपुरा, चिलकहर आदि इलाकों के विभिन्न केंद्रों के आसपास इनके बिकने की बात भी सामने आ रही है।
प्रश्न पत्र व हल कापियों के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। चिलकहर इलाके के एक केंद्र पर डीएम व एसपी पहुंचे भी हैं, मामला क्या है अभी पता नहीं चल सका है। अभी तक पेपर आउट के सवाल पर कोई भी अधिकारी कुछ बोल नहीं रहा है।
ये भी पढ़े-मनोरंजन:सपना चौधरी के शादी की अटकलें तेज..तैयारियों में जुटा परिवार..!
आपको बता दे कि इसके पहले यूपी बोर्ड की बृहस्पतिवार को दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान परीक्षा का एक्सवाई सीरीज का प्रश्नपत्र सुबह ही आउट हो गया था। मामले में अब तक मऊ जिले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रश्नप त्र हल कर वायरल करने वाले दो शिक्षकों को हिरासत में ले लिया है।