Agra News:मालखाने से 25 लाख की चोरी का मामला हिरासत में लिए गए सफाईकर्मी की मौत
आगरा के जगदीशपुर थाने के मालखाने से हुई 25 लाख की चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए सफाईकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. Agra Latest Crime News
Agra Latest News In Hindi:आगरा के जगदीशपुर थाने के मालखाने से बीते दिनों 25 लाख रुपए चोरी हो गए थे. थाने के अंदर हुई चोरी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू की थी. मंगलवार को पुलिस ने थाने में आने वाले सफाईकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी. इस बीच बुधवार तड़के हिरासत में लिए सफाईकर्मी की अचानक तबियत बिगड़ गई. उसे पुलिस वाले आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुँचें जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. Agra Crime News
बता दें कि पुलिस ने चोरी के मामले में अरुण नामक युवक हिरासत में लिया था.उससे पूछताछ की जा रही थी.अरुण थाने में सफाई करने आता था.घटना के बाद वह फरार हो गया था.इससे शक के घेरे में आ गया था। पुलिस ने तलाश कर उसे पकड़ा था. Agra Crime News
घटना के बाद वाल्मीकि समाज के लोग भी एकजुट होने लगे हैं। इससे बवाल की आशंका है.आसपास के जिलों से भी फोर्स को बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.मालखाना से 25 लाख रुपये की चोरी के मामले में शक के घेरे में आया सफाई कर्मचारी ताजगंज क्षेत्र में छिपा हुआ था. उसने पुलिस से बचने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था.मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही थी.Agra Latest News
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि थाना के मालखाना में नकबजनी हुई थी जिसमें 25 लाख रुपया चोरी हुआ था.मंगलवार को पुलिस ने अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उसने घटना को कबूला था.15 लाख रुपया घर से रिकवरी किया था. Agra Latest Crime News
इसी दौरान उसकी घर में तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद पुलिस और अरुण के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने एफआईआर का प्रार्थनापत्र दिया था. जिसके आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. Agra News