Unnao Crime : ढाई हजार की वर्दी ख़रीदकर ग्रामीणों पर गांठ रहा था रौब,ऐसे धरा गया फर्जी कांस्टेबल
यूपी के उन्नाव जिले में फर्जी वर्दीधारी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.दरअसल यह शातिर लोगों की आंखों में धूल झोंक कर वर्दी का रौब गांठ कर वसूली कर रहा था,शक होने पर ग्रामीणों ने दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया.

हाईलाइट्स
- उन्नाव में पकड़ा गया फर्जी सिपाही, लोगों से गांठ रहा था रौब
- हसनगंज थाना क्षेत्र से ग्रामीणों ने दबोचा,पूछताछ में बताया कि ढाई हजार की वर्दी ख़रीदी थी
- ढाबों, सवारियों में फ्री लेता रहा सेवा, पुलिस कर रही कड़ाई से पूछताछ
Fake policeman caught in Hasanganj : खाकी वर्दी पहनकर लोगों से रौब गांठने वाला ये शातिर शख्स कोई यूपी पुलिस का कर्मी नहीं है.बल्कि एक फ्राड है.जो फर्जी ख़ाकीधारी बनकर लोगों से रौब गांठकर वसूली करता है साथ ही, उन्नाव जिले के हाइवे किनारे ढाबों पर फ्री का चाय,नाश्ता भी करता है.ऐसे शख्स की हरकतों पर ग्रामीणों को जब शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी.फिर आगे क्या हुआ जानिए..
फर्जी वर्दी पहनकर ऐसे गांठ रहा था रौब
उन्नाव हसनगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर मोहनीखेड़ा मोड़ के पास ग्रामीणों से रौब गांठने वाले फर्जी पुलिसकर्मी को दबोच लिया गया. बताया जा रहा कि शातिर हरदोई जिले के संडीला नयागांव का निवासी है.उन्नाव के अकबरपुर मोहनीखेड़ा मोड़ स्थित ढाबों पर पुलिस की वर्दी पहने यह शख्श फ्री का चाय-नाश्ता करता रहा, फ्री वाहनों में सफर करता रहा, और तो और क्षेत्रीय लोगों से रौब भी गांठता रहा. ग्रामीणों को जब कुछ शक हुआ तो आनन फानन में पुलिस को सूचना दी.
सच्चाई जानकर दंग रह गए पुलिसकर्मी,ढाई हजार की वर्दी ख़रीदी
ग्रामीणों की सूचना पर एसआई धर्मेंद्र सिंह पहुंचे और लोगो से अभद्रता कर रहे वर्दीधारी शख्स को पकड़ कर कोतवाली ले आए. जब उससे पूछताछ की गई तो सुनकर सभी के होश उड़ गए.शातिर ने पहले तो पुलिस को घुमाने का प्रयास किया कि वह महाराजगंज जनपद के रायबरेली थाने में सिपाही के पद पर तैनात है.सच्चाई जानने के लिए महाराजगंज सम्पर्क किया गया तो उसकी पोल खुल गई. कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ढाई हजार रुपए की वर्दी लखनऊ से खरीदी थी,नेम प्लेट और पीएनओ नम्बर भी उसमें पड़ा हुआ था.
गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, भेजा जेल
हसनगंज पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को परेशान कर रहा है,तत्काल आरोपी विमलेश के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.अभी इससे और भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.