
New Thana List UP : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सहित 13 जिलों में 18 नए पुलिस थानों को मंजूरी देखें लिस्ट
On
उत्तर प्रदेश सरकार ( UP Government ) ने सूबे के 13 जिलों में 18 नए पुलिस थानों ( New Police Station In UP ) को मंजूरी दे दी है. इस सम्बंध में अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है..
UP New Thana List : उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 18 नए पुलिस थानों को शासन की मंजूरी मिल गई है. जल्द ही इन नए थानों में ( UP Me Naye Thane ) थाना प्रभारियों की पोस्टिंग होगी. इस सम्बंध में अपर मुख्य सचिव ( गृह ) संजय प्रसाद की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. New Thana In UP

इसी तरह कुशीनगर में पटहरेवा के कुछ क्षेत्रों को काटकर चौराखास और पडरौना को काट कर रविंद्र नगर धूस थाना बनाया जाएगा.कानपुर देहात के शिवली थाने को काटकर मैथा (मांडा) थाना और रनियां पुलिस चौकी को उच्चीकृत करते हुए उसे थाना बनाने का फैसला किया गया है. New Police Stations In UP
इसके अलावा प्रदेश में तीन नई पुलिस चौकियों को भी मंजूरी दी गई है.प्रतापगढ़ में ननौती, देवरिया में देवरहा बाबा आश्रम और सीतापुर में पाताबोझ नई पुलिस चौकी बनेंगीं. New Than In UP
Tags:
Related Posts
Latest News
10 Nov 2025 10:45:40
10 नवंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए सामान्य तो कुछ के लिए थोड़ी परेशानियां लेकर आएगा. कई लोगों...
