Moradabad Police News : गज़ब है यूपी पाँच साल से जीजा की जगह साला कर रहा था पुलिस की नौकरी
यूपी में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है।यहाँ एक युवक अपने जीजा की जगह पर पाँच साल से पुलिस की नौकरी कर रहा था मामला प्रकाश में आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. Moradabad fake police men news
Moradabad Police News: यूपी में ऐसी अंधेरगर्दी पहले आपने नहीं देखी होगी।पाँच साल तक पुलिस विभाग में अपने जीजा की जगह पर उसका साला नौकरी करता रहा औऱ किसी को भनक तक नहीं लगी।एक की शिकायत के बाद पूरा मामला सामने आया।पुलिस जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।साला फरार बताया जा रहा है।moradabad police news big fraud in police department
क्या है पूरा मामला..
मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर अनिल कुमार नाम का कांस्टेबल तैनात है।बताया जा रहा है कि क़रीब पांच साल पहले अनिल शिक्षा विभाग में नौकरी पा गया था लेकिन उसने पुलिस की नौकरी नहीं छोड़ी औऱ न ही विभाग को इसकी सूचना दी।
अनिल अपनी जगह पर अपने साले सुनील उर्फ़ सनी को भेजने लगा।इस बात की भनक विभाग के उच्चाधिकारियों को नहीं लगी औऱ धीरे धीरे क़रीब पाँच साल बीत गए।इस फर्जीवाड़े की शिकायत की गई थी, इसके आधार पर मामले की जांच शुरू कराई गई तो पुलिस विभाग की बहुत बड़ी चूक पकड़ी गई।
एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले को पकड़ा गया है।
अभी तक की जांच में आरोपित के मुज़फ्फरनगर निवासी होने की जानकारी सामने आई है। वहीं दूसरी ओर उसके जीजा के शिक्षा विभाग में तैनात होने की जानकारी मिली है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि आरोपित से पूरी पूछताछ के बाद पुलिस इस बारे में विस्तार से जानकारी देगी।