Kerala Blast News: ईसाई सम्प्रदाय की प्रार्थना सभा में तीन धमाकों से हिल उठा केरल ! एक की मौत 36 घायल, कई राज्यों में अलर्ट

Kerala Blast News: केरल के एर्नाकुलम स्थित कन्वेन्शन सेंटर से दिलदहला देने वाली खबर सामने आयी है. यहां कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक तीन धमाके हुए. जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि 35 लोग घायल है जिनमें 2 की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है. इस हादसे के बाद हर राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है. गृह मंत्री ने केरल के सीएम से बात कर जानकारी ली है. फिलहाल विस्फोट की पड़ताल की जा रही है.

Kerala Blast News: ईसाई सम्प्रदाय की प्रार्थना सभा में तीन धमाकों से हिल उठा केरल ! एक की मौत 36 घायल, कई राज्यों में अलर्ट
केरल में कन्वेंशन सेंटर में धमाका

हाईलाइट्स

  • केरला के एर्नाकुलम स्थित कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके से हड़कम्प
  • ईसाई सम्प्रदाय के लोगों की चल रही थी प्रार्थना सभा, मची भगदड़
  • 1 की मौत 36 घायल,केरल में धमाके के बाद कई राज्यों में अलर्ट

Blasts rock Christian prayer meeting in Kerala : केरल में जिस तरह से कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा के दौरान जो ब्लास्ट हुआ. वह बड़ा ही भयावह मंजर था. आखिर इस हरकत के पीछे किसकी हरकत हो सकती है. इतने बड़े कन्वेंशन सेंटर में इस हादसे के पीछे की वजह क्या होगी यह तो अब आगे जांच में सामने आएगा. फिलहाल देश भर में इस घटना के बाद दहशत है कई राज्यो में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

प्रार्थना सभा में तीन धमाके से हिला हॉल

केरल के एर्नाकुलम स्थित कलामसेरी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कन्वेंशन सेंटर तीन जोरदार धमाकों से हिल उठा. यह धमाके ईसाई सम्प्रदाय की प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक तीन ब्लास्ट हुए.इस ब्लास्ट से आग लग गई और मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई.ब्लास्ट की सूचना पर पहुंची पुलिस व अन्य स्पेशल टीमों ने मौके पर पहुंचकर मौजूद लोगों को बाहर निकलवाया, हालांकि इस हादसे में 1 की मौत जब 35 घायल हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पर सीएम पिनाराई विजयन ने संज्ञान लिया है और राहत कार्य के साथ ही इस विस्फोट मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

क्या थी पूरी घटना

Read More: UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर AIMIM जिलाध्यक्ष की ह'त्या ! लव ट्रायंगल से जुड़ी है पूरी वा'रदात

कलामसेरी में रविवार को यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा चल रही थी. तीन दिवसीय सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. तभी प्रार्थना सभा हाल में तेज विस्फोट हुआ. मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया कुछ देर बाद एक और ब्लास्ट और फिर तीसरा ब्लास्ट के बाद हॉल में भगदड़ मच गई. इस धमाके की वजह से वहां आग लग गयी. जिसकी चपेट में कई लोग आ गए. ब्लास्ट की सूचना पर स्पेशल टीम व पुलिस की टीम पहुंचकर पड़ताल में जुट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हैं. हालांकि अबतक ब्लास्ट की जांच में सही वजह पता नहीं चल सकी है.

Read More: UP Hardoi News: यूपी के हरदोई में भीषण सड़क हादसा 11 लोगों की मौत ! बिलग्राम में मची चीख पुकार

गृहमंत्री ने केरल सीएम से ली घटना की जानकारी

Read More: MP News: एमपी के सिंगरौली में भाजपा नेता की धमकी ! ASI ने थाने के अंदर फाड़ दी वर्दी, वीडियो वायरल

केरल के सीएम ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और वहां बचाव कार्यके निर्देश दिए. इसके साथ ही एनआईए की टीम भी वहां पहुँचकर जांच शुरू कर दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम केरल से घटना की जानकारी ली है.एनएसजी की एनबीडीएस टीम और एनआईए टीम केरल के लिए रवाना हो गई है. शासन ने अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं.

क्या कहा डीजीपी ने

केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेख दरवेश साहब ने बताया कि राज्य में एक ईसाई समुदाय के कन्वेंशन सेंटर में जो धमाका हुआ वह आईईडी के कारण हुआ. धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हुए. केरल में हुए इस ब्लास्ट के बाद कई राज्यो को अलर्ट कर दिया गया है. यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है. मुम्बई और पुणे में यहूदी सम्प्रदाय के लोग ज्यादा है वहां भी अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया एजेंसी ने सभी राज्य सरकारों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. 

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP News: योगी की इस पहल से किसानों को लाभ ! अब विदेशों में जाएगा उनका आलू UP News: योगी की इस पहल से किसानों को लाभ ! अब विदेशों में जाएगा उनका आलू
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसानों का आलू (Potato) जल्द ही विदेशी बाजारों की रौनक बढ़ाएगा. केंद्र और राज्य की...
Fatehpur News: सालों पति को खोजती रही पत्नी ! 18 साल बाद पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
Pushpa 2 The Rule: रिलीज से पहले ही "पुष्पा" ने दर्शकों को दे दिया झटका, जाने पूरा मामला
UP Fatehpur News: क्या है शत्रु संपत्ति? जिसकी फतेहपुर में हो रही नीलामी
Fatehpur News: सड़क पर फैली थीं शराब की बोतलें..ड्राइवर देखता ही रह गया..मच गई लूट
UP Fatehpur News: फतेहपुर की इस ग्राम पंचायत में 6 करोड़ का गबन ! प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा
UP Fatehpur News: फतेहपुर में जमकर होती रही मा'रपीट ! तमाशबीन बनी रही पुलिस, वीडियो वायरल

Follow Us