Kasganj Crime : युवक पर किन्नर बनाने का बना रहे थे दबाव ! पहले की लूट, फिर कर डाली शर्मनाक हरकत
यूपी के कासगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एमपी के सीधी और यूपी के आगरा पेशाब कांड के बाद अब कासगंज में 3 किन्नरों ने एक युवक को पकड़कर पहले तो उससे लूट की. फिर युवक पर पेशाब किया. इतना ही नहीं बाद में उसका सिर भी मुंडवा दिया.पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी.जहां पुलिस ने मामले की गम्भीरता समझते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हाईलाइट्स
- कासगंज में किन्नरों ने की शर्मनाक हरकत, युवक का मुड़वाया सिर,पेशाब करने का आरोप
- युवक किन्नर के यहां खाना बनाने का काम करता था,खेत में पकड़कर की लूट,अभद्रता
- पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत 5 आरोपित गिरफ्तार
Eunuchs did a shameful act with a youngman : आए दिन सोशल मीडिया पर पेशाब कांड के वीडियो वायरल हो रहे हैं.कभी एमपी से तो कभी यूपी से एक और वीडियो यूपी के कासगंज से वायरल हुआ है. जिसमें तीन किन्नर बीच रास्ते में एक युवक को रोककर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देते हैं.उनपर यह भी आरोप है कि यह लोग उस युवक पर किन्नर बनाने का दबाव डालकर कुछ ऐसा करने का प्रयास करते हैं जिसे सुन हर किसी की रूह कांप जाए. फिलहाल इस गम्भीर मामले में पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है..
किन्नरों ने युवक के साथ की शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल
यूपी के आगरा के बाद अब कासगंज के सहावर में तीन किन्नरों ने युवक के साथ शर्मनाक हरकत की है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल सहावर थाना क्षेत्र के बसई गांव में रहने वाले रफीक चांदनी नाम की किन्नर के यहां खाना बनाने का काम करता था.आरोप है ये लोग उस पर जबरन किन्नर बनाने का दबाव डाल रहे थे.
पीड़ित ने बताई आपबीती क्या-क्या किया गया
रफीक ने बताया कि 26 जुलाई को घर लौट रहा था तभी खेतो के पास किन्नर लाली,ऋचा और करीना व दो युवक ने रोक लिया और अभद्रता की. आरोप है कि पहले तो इन लोगों ने जेब में रखे 10000 रुपये लूट लिए और फिर चेहरे पर पेशाब किया .वीडियो में देखा जा सकता है कि किन्नर उसके साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अभी तो यह ट्रेलर है पिक्चर बाकी है
वीडियो में देख सकते हैं कि किन्नर कहते हुए नजर आ रहा है अभी तो ट्रेलर है ये पिक्चर तो बाकी है. फिर बोतल से पानी निकाल कर उसके सर पर डाल रहे हैं.जिसके बाद उसका सिर मुंडवा दिया.आरोप है जबरन किन्नर बनाने का दबाव डालने के बाद उसका गुप्तांग काटने का प्रयास करने लगे. तभी वह चीख पड़ा.जबतक लोग वहां पहुंचते तब तक वह लोग वहां से फरार हो गए.पीड़ित रफीक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की.
पीड़ित की तहरीर पर 5 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़ित रफीक ने इस मामले की शिकायत सहावर थाने में की. पुलिस ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की तहरीर के आधार पर 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है.